झारखण्ड राँची

एसबीयू और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, मर्सेड के बीच शैक्षणिक करार, शोध और छात्र आदान-प्रदान को मिलेगा बढ़ावा

राँची (ख़बर आजतक) : सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) और अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, मर्सेड के बीच एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक समझौता (MoU) हुआ है। इस समझौते से दोनों संस्थानों के बीच शोध, परामर्श, शैक्षणिक और अनुसंधान गतिविधियों में सहयोग का मार्ग प्रशस्त होगा।

एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने जानकारी दी कि यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया द्वारा इस आशय का पत्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह अमेरिका का शीर्ष विश्वविद्यालय है और इसके साथ करार से एसबीयू का वैश्विक शैक्षणिक कनेक्शन और मजबूत हुआ है। इससे पहले एसबीयू ने एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बैंकॉक समेत पाँच अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से करार किया है, और यह छठा विदेशी एमओयू है।

इस करार के तहत दोनों विश्वविद्यालयों के बीच संयुक्त शोध परियोजनाएँ, संगोष्ठियों और सम्मेलनों का आयोजन, छात्रों व संकायों का आदान-प्रदान, तथा नवीनतम शैक्षणिक जानकारी साझा करने जैसी पहलें की जाएँगी।

प्रो. पाठक ने यह भी कहा कि यह साझेदारी विद्यार्थियों को शिक्षा की उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ-साथ विविध सांस्कृतिक अनुभव भी प्रदान करेगी। इससे एसबीयू के छात्र वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए और अधिक सक्षम बनेंगे।

— संवाददाता

Related posts

एनसीसी कैंप से के दौरान पिट्स मॉडर्न स्कूल की छात्रा आरोही रानी का दुखद निधन, जांच जारी

admin

सीआरएम के शॉप कार्मिक द्वारा “कार्यस्थल पर कार्मिक” कार्यक्रम का आयोजन

admin

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

Leave a Comment