झारखण्ड राँची

एसबीयू की आईआईसी टीम ने पटना में आयोजित रीजनल मीट में दर्ज की सक्रिय भागीदारी

नितीश मिश्रा

रांची : एसबीयू के इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल (IIC) की टीम ने चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना में आयोजित आईआईसी रीजनल मीट (फेज-III) में उत्साहपूर्वक भाग लिया। टीम में प्रो. (डॉ.) संदीप कुमार, अनिमेष सरकार और डॉ. मुकेश कुमार सिंह शामिल थे। कार्यक्रम में पोस्टर डिस्प्ले, युक्ति इनोवेशन चैलेंज पिचिंग, मास्टर क्लास और एंबेसडर प्रशिक्षण जैसी गतिविधियाँ हुईं। एसबीयू आईआईसी ने अपने पोस्टर के माध्यम से 55 नवाचार कार्यक्रमों, MSME पोर्टल पर छात्रों के पंजीकरण, दो स्टार्टअप्स और युक्ति चैलेंज में भागीदारी का प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के स्टार्टअप समिट में 800 छात्रों में से चयनित 53 टीमों ने अपने विचार प्रस्तुत किए, जिनमें तीन टीमों को पुरस्कार मिला। एसबीयू के प्रयासों को एआईसीटीई सहित अन्य प्रतिनिधियों ने सराहा। अनिमेष सरकार और डॉ. मुकेश कुमार सिंह को सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन एंबेसडर सम्मान मिला।

Related posts

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

admin

साई सेवा केन्द्र, स्वांग के डा. सजल राज चिकित्सा रत्न राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किए गए

admin

शहीद शक्तिनाथ के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता : सुदेश महतो

admin

Leave a Comment