झारखण्ड राँची

एसबीयू के छात्रों को यूएई कंपनी में इंटर्नशिप व प्री-प्लेसमेंट ऑफर

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा


राँची (ख़बर आजतक) : एसबीयू के दो छात्रों को यूएई की प्रतिष्ठित कंपनी यूरूसिस में अंतरराष्ट्रीय इंटर्नशिप के साथ प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) प्राप्त हुआ है। चयनित छात्र अभिराज आर्यन एवं शशांक पांडेय बी.टेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (2026 बैच) से हैं। इस उपलब्धि में सी-नियर टीम के संस्थापक मोहित कादयान के मार्गदर्शन की अहम भूमिका रही।
विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट विभाग द्वारा ऑनलाइन, ऑन-कैंपस एवं पूल कैंपस मोड में लगातार प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को बेहतर करियर अवसर मिल रहे हैं। हाल के दिनों में आर्टेक, विशाखा ग्रुप, मेचलिन टेक्नोलॉजीज, क्यूएसएस ग्लोबल, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, एमआरएस बेयरिंग्स, विक्टोरा इंडस्ट्रीज, डीमार्ट एवं क्यूएसपाइडर्स जैसी कंपनियों के साथ चयन प्रक्रिया संपन्न हुई।
प्लेसमेंट विभाग के अनुसार टीसीएस, डेलॉइट, बजाज ऑटो क्रेडिट सहित अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ भी प्रक्रियाएं शुरू की जा रही हैं।

Related posts

भीषण बारिश में जलमग्न मोहल्लों का दुःख बाँटने पहुँचे संजय सेठ

admin

मिशन वात्सल्य के तहत बालगृह में कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

admin

तीन ताल की लयकारी और भजनों के भक्ति-भाव से बाल कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध

admin

Leave a Comment