नितीश_मिश्र
राँची(#खबर_आजतक) : सरला विश्वविद्यालय के मार्केटिंग क्लब द्वारा विवि के एमपी थिएटर प्रांगण में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा फूड बाजार का आयोजन किया गया जिसका विधिवत शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गोपाल पाठक के द्वारा की गई जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों ने 25 विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल लगाए थे। 25 विभिन्न स्टालों में छात्रों ने एक से बढ़कर एक व्यंजन एवं खाद्य सामग्रियाँ सुव्यवस्थित बाजार की तरह समायोजित किए थे। बड़े पैमाने पर छात्रों ने काफी सराहना करते हुए खरीदारी की एवं फूड बाजार प्रतियोगिता को सफल बनाया।
फ़ूड बाजार में छात्रों ने काफी उत्साह एवं रुचि के साथ सहभागिता करते हुए बाजार संचालन के विभिन्न महत्वपूर्ण गुर को प्रायोगिक रुप से सीखने में कामयाब रहे।
इस अवसर पर छात्रों के इन्नोवेटिव हौसले को नई उड़ान देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक ने कहा कि आज पूरी दुनिया एक वैश्विक बाजार है का रूप ले लिया है जिसमें सभी को बाजार का हिस्सा बनना हर हालत में उपयोगी हो गया है। उन्होने कहा कि बाजार संचालन में नैतिकता का होना अति आवश्यक है।
उन्होंने फूड बाजार आयोजन समिति के बेहतर उद्देश्य उन कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्रों के जीवन में उपयोगी कौशलों को बढ़ावा देने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहना चाहिए।
कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह ने कहा कि आज केवल किताबी ज्ञान ही नहीं अपितु व्यवहारिक ज्ञान का होना अति आवश्यक है जिसमें ईमानदारी और नैतिकता का समुचित समावेश हो।
मार्केटिंग क्लब के विश्वविद्यालय संयोजक डॉ पूजा मिश्रा ने बताया कि छात्रों में बाजार संचालन एवं मार्केटिंग के व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य था। फूड बाजार कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ पूजा मिश्रा, डॉ राशि मालपानी, प्रो करण प्रताप सिंह, अनुषा लाल एवं किशलय कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
इस फूड बाजार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्टॉल नंबर 19 भुक्खड़ टीम को प्राप्त हुआ जिसमें उत्सव कुमार, शुभम कुमार एवं रीति राज की सराहनीय भूमिका रही। उन्हें कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक ने प्रमाण पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
द्वितीय स्थान स्टॉल नंबर 9, हंगरी होम टीम को प्राप्त हुआ जिसमें रीतिका साहू ,स्मृति एवं स्तुति मुरारका की सराहनीय भूमिका रही। उन्हें कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह ने प्रमाण पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
तृतीय स्थान स्टॉल नंबर 1, फिजिट अप टीम को प्राप्त हुआ, जिसमें सौम्या कुमारी, आयुष आर्या एवं अनिशा कुमारी यादव की सराहनीय भूमिका रही। जिन्हें डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार अस्थाना के द्वारा प्रमाण पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
ओवरऑल कार्यक्रम का संचालन आद्यया चौहान एवं शुभांकी दास ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन की औपचारिकता आशुतोष जायसवाल के द्वारा पूरी की गई।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक, कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह, डॉ संदीप कुमार, डॉ राधा माधव झा, प्रो एसबी दंडीन, हरि बाबू शुक्ला, अजय कुमार, प्रवीण कुमार, डॉ पूजा मिश्रा, डॉ नीतू सिंघी,डॉ रिया मुखर्जी, प्रो अमित गुप्ता, प्रो आदित्य विक्रम वर्मा, डॉ भारद्वाज शुक्ल, डॉ विद्या झा, डॉ अरविंद भंडारी, डॉ गौतम तांती, डॉ मुकेश सिंह, डॉ मेघा सिन्हा, डॉ प्रियंका पाण्डेय, अनुभव अंकित, आदित्य रंजन, दिलीप कुमार, ओम प्रकाश, आशीष सहित अन्य उपस्थित थे।