झारखण्ड राँची

एसबीयू के सलाहकार बनें प्रो बालागुरूसामी

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): मशहूर कंप्यूटर विज्ञानी एवं शिक्षाविद् प्रो. ई. बालागुरुसामी को सरला बिरला विश्वविद्यालय की सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त गया है। इस आशय की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन ने दी। आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एमई एवं सिस्टम इंजीनियरिंग में पीएचडी कर चुके प्रो. गुरुसामी देश-विदेश के अकादमिक हलकों में जाना-पहचाना नाम हैं। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में तीस से अधिक पुस्तकें लिख चुके गुरुसामी संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य रह चुके हैं। वे अन्ना विश्वविद्यालय के कुलपति भी थे। झारखंड से उनका खास नाता रहा है।

वहीं अपने कार्यकाल के दौरान पूर्व राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने उन्हें अपना शैक्षणिक सलाहकार नियुक्त किया था।

इस दौरान एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा, प्रभारी कुलपति एस. बी. डांडीन एवं कुलसचिव प्रो. वी. के. सिंह ने उनकी नियुक्ति पर अपनी शुभकामना दी।

Related posts

सांसद संजय सेठ की पहल पर रेल मंत्री ने दिया निर्देश

admin

बिनोद बाबू के सोच और दर्शन से ही झारखंड बढ़ेगा, झारखंडियों को उनका हक मिलेगा: सुदेश महतो

admin

वरिष्ठ पत्रकार संजीत कुमार दीपक पर जानलेवा हमला, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग तेज

admin

Leave a Comment