झारखण्ड राँची

एसबीयू में अंतर्राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा विषय दिवस पर एक्सपर्ट टॉक आयोजित

राँची (ख़बर आजतक): एसबीयू में अंतर्राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा दिवस के अवसर पर बुधवार को एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखण्ड की पूर्व डीजी निर्मल कौर ने आज के दौर में साइबर सुरक्षा के बढ़ते मामलों के प्रति आगाह करते हुए इससे उपजे रैनसमवेयर, फिशिंग और स्पूफिंग के प्रति जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अक्सर लोग व्यक्तिगत और संवेदनशील सूचनाएं एक-दूसरे से साझा करते हैं, जिससे बचना चाहिए। साथ ही विश्वस्तरीय एंटीवायरस के इस्तेमाल, और इंटरनेट से जुड़े माध्यमों की रोजाना मॉनिटरिंग भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने संवेदनशील लिंक पर क्लिक करने और ओटीपी तथा पिन की जानकारी साझा करने की प्रति भी सचेत किया।

इस कार्यक्रम में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने साइबर सिक्योरिटी के महत्व को रेखांकित करते हुए आज दुनिया में इसके बढ़ते खतरे के प्रति उपस्थित श्रोताओं को जानकारी दी। उन्होंने साइबर सुरक्षा पर करीबी नजर रखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया जिससे साइबर अपराधियों की गतिविधियों पर लगाम लगायी जा सके।

इस अवसर पर विवि के प्रभारी कुलपति श्रीधर डांडीन, कुलसचिव प्रो. वी. के. सिंह, डीन डॉ. पंकज गोस्वामी, डॉ. बी. सामंता, डॉ. प्रियंका, डॉ. मेघा, डॉ. दीप्ति एवं आनन्द विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

वहीं एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने एक्सपर्ट टॉक के आयोजन पर शुभकामनाएँ दी।

Related posts

कर्नाटक में कांग्रेस को मिली भारी जीत प्रधानमंत्री की हार : राजद

admin

डॉ रामेश्वर उराँव पहुँचे डॉ करमा उराँव के आवास, परिजनों से मिलकर बंधाया ढ़ाँढ़स

admin

रवि शंकर जायसवाल को पेटरवार मंडल अध्यक्ष व अनिल स्वर्णकार को जिला महामंत्री बनाये जाने पर भाजपाइयों ने दी बधाई

admin

Leave a Comment