नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : एसबीयू में भारत रत्न मोक्षगुंडम् विश्वेसरैया की जयंती पर ‘अभियंता दिवस’ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने की। उन्होंने कहा कि विश्वेसरैया भारत के महान अभियंताओं में से एक थे, जिन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखी और देश को नई पहचान दिलाई। विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर ज्ञान का सदुपयोग करना चाहिए।

एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भारत में निर्माण क्षेत्र में हुए क्रांतिकारी परिवर्तनों का श्रेय उन्हें दिया और उनके भारत रत्न सम्मान का उल्लेख किया। डॉ. नीता वर्मा और डॉ. दुर्गा ने भी विचार रखे। अंत में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।