झारखण्ड राँची

एसबीयू में कार्यशाला का आयोजन

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सरला बिरला में इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल और आईक्यूएसी के सहयोग से आंत्रेप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन एज कैरियर ऑपर्च्युनिटी विषय पर विवि परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। एसबीयू के प्रभारी कुलपति प्रो. एस. बी. डांडिन, आईआईसी अध्यक्ष व डीन डॉ. पंकज गोस्वामी, उपाध्यक्ष व डीन डॉ. संदीप कुमार, डीन डॉ. नीलिमा पाठक ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एस. बी. डांडिन ने विद्यार्थियों को उनके कौशल के समुचित उपयोग के लिए उचित मार्गदर्शन लेने का सुझाव दिया। उन्होंने मुकेश अंबानी, रतन टाटा, नारायणमूर्ति जैसे सफल उद्यमियों की सफलता यात्रा से सीख लेने की आवश्यकता पर बल दिया। इस कार्यशाला के दौरान डॉ. गौतम तांती, डॉ. पंकज गोस्वामी और डॉ. संदीप कुमार ने भी अपने विचार रखे। वहीं संचालन डॉ. नित्या गर्ग ने किया।

इस अवसर पर विवि के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, लॉ और फॉर्मेसी के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

इस कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति विजय कुमार दलान, डॉ. प्रदीप वर्मा और डीजी डॉ. गोपाल पाठक ने बधाई दी।

Related posts

बाबूलाल मरांडी से अरुण जोशी ने किया शिष्टाचार मुलाकात, गिरिडीह, हज़ारीबाग और लोहरदगा लाइन में रेल सेवा बढ़ाने पर हुई चर्चा

admin

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आवास पर पधारे गजानन, मनाया जा रहा 10 दिवसीय गणेशोत्सव

admin

बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन, निजीकरण के खिलाफ जताई एकजुटता

admin

Leave a Comment