नितीश मिश्र, राँची
रांची (ख़बर आजतक) : सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) के नर्सिंग विभाग द्वारा आईक्यूएसी और इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल के सहयोग से आयोजित “सरला बिरला मेमोरियल व्याख्यान” कार्यक्रम में प्रख्यात न्यूरो सर्जन डॉ. संजय कुमार ने कहा कि ब्रेन स्ट्रोक के मामलों में ‘गोल्डेन आवर’ अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इस अवधि में अगर मरीज को सही उपचार मिल जाए, तो उसकी जान बचाई जा सकती है।

वे “कॉमन इश्यूज रिलेटेड टू न्यूरोसाइंसेज” विषय पर बोल रहे थे। अपने व्याख्यान में डॉ. कुमार ने न्यूरोलॉजिकल बीमारियों जैसे ब्रेन स्ट्रोक, एपिलेप्सी, माइग्रेन, पार्किंसंस डिजीज, बैक पेन, सायटिका और नेक पेन के कारणों, लक्षणों और त्वरित उपचार की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में बिरला एकेडमी कोलकाता के नॉलेज रिसर्च क्यूरेटर प्रणब मुखर्जी ने “कम्युनिकेशन इकोलॉजी और पब्लिक कम्युनिकेशन स्किल्स” विषय पर उपयोगी व्याख्यान दिया। उन्होंने रोजमर्रा के उदाहरणों के माध्यम से शिक्षकों को कक्षा में संवाद को प्रभावी बनाने और सार्वजनिक स्थानों पर व्यवहार-कुशल बोलचाल के महत्व को रेखांकित किया।
अंत में प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और विशेषज्ञों से समाधान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, कुलपति प्रो. सी. जगनाथन, डॉ. सुभानी बाड़ा, मीनल श्वेता, डॉ. नीलिमा पाठक, डॉ. संदीप कुमार समेत विश्वविद्यालय के कई शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।