नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): एसबीयू में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती मनायी गई। इस अवसर पर एसबीयू महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने डॉ. मुखर्जी के जीवन, देश के प्रति उनके योगदान और उनके कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। हिंदू महासभा से उनके जुड़ाव एवं भारतीय राजनीति में उनके योगदान पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की वकालत कर और इसके लिए वृहत् आंदोलन कर डॉ. मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने का महती प्रयास किया था।

कार्यक्रम में एसबीयू कुलपति प्रो सी जगनाथन के अलावा विभिन्न शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय दलान एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।