राँची (ख़बर आजतक) : सेंट्रल यूनिवर्सिटी/एसबीयू के तत्वावधान में गूगल डेवलपर ग्रुप के सहयोग से दो दिवसीय नेशनल हैकथन ‘रांची हैक्स’ का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर से चयनित 31 टीमें भाग ले रही हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक एवं कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने बताया कि झारखंड में इस स्तर का यह एक अनूठा आयोजन है, जिससे युवाओं को अपनी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल दिखाने का अवसर मिल रहा है।

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने जीडी बिरला सभागार में प्रतियोगिता स्थल का अवलोकन कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता से छात्रों को प्रायोगिक ज्ञान के साथ जॉब व इंटर्नशिप के अवसर भी मिलेंगे। अंतिम दिन तीन सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन किया जाएगा।
