झारखण्ड राँची राजनीति

एसबीयू में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट : नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): एसबीयू परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए विवि के प्रभारी कुलपति वी. के. डांडीन ने खेल को स्वस्थ तन और मन का प्रतीक बताते हुए सभी लोगों को इससे जुड़ने की सलाह दी। उन्होंने देश में खेल से संबंधित कई पुरस्कारों का जिक्र करते हुए विवि में भी इसी तरह के पुरस्कारों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। साथ ही कुलसचिव डॉ. वी. के. सिंह ने विवि में खेलों से संबंधित विभिन्न स्पर्धाओं के आयोजन पर जोर दिया जिससे विद्यार्थियों में टीम स्पिरिट और नेतृत्व कौशल का विकास किया जा सके।

इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ. अशोक अस्थाना और धन्यवाद भाषण सुभाष शाहदेव ने दिया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरोही आनंद ने किया।

इस अवसर पर डॉ. सुभानी बाड़ा, डॉ. नीलिमा पाठक, डॉ. हरिबाबू शुक्ला, डॉ. संदीप, डॉ. आर. एम. झा, डॉ. पंकज गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

Related posts

एक परिवार के ‘राजशाही रिवाज’ से जकड़ा हुआ है जेएमएम: सुदेश

admin

हेमंत सोरेन 28 को सीएम पद की लेंगे शपथ, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश

admin

BSL NEWS: बीएसएल में सुझाव मेला का आयोजन

admin

Leave a Comment