झारखण्ड राँची

एसबीयू में विमान दुर्घटना के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

नितीश मिश्र, रांची

राँची (ख़बर आजतक): अहमदाबाद में हुई हृदय विदारक विमान दुर्घटना के मृतकों को सरला बिरला में श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विवि के कुलपति प्रो सी जगनाथन ने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत दुखद है, जिसने न केवल उन परिवारों को अपूरणीय क्षति पहुँचाई है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, बल्कि समूचे राष्ट्र को भी शोकाकुल कर दिया है। बांग्लादेश में एक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हिंसक भीड़ द्वारा गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक आवास में तोड़फोड़ किए जाने की घटना पर भी उन्होंने अपना विचार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि अपराधियों को यह स्मरण होना चाहिए कि गुरूदेव किसी मजहब या जाति के नहीं, बल्कि एक वैश्विक व्यक्तित्व हैं।

इस कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए विवि महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने कहा कि हम सभी की संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ शोकसंतप्त परिवारों के साथ हैं, जो इस असीम पीड़ा से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी इस दुर्घटना से मर्माहत हैं। बांग्लादेश में गुरुदेव के पैतृक आवास पर जेहादियों के हमले को उन्होंने कायरतापूर्ण कार्रवाई करार दिया। इस हमले की तुलना पहलगाम नरसंहार से करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों जगहों पर मजहबी पहचान को ढाल बनाकर जेहादियों ने अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है।

कार्यक्रम के अंत में अहमदाबाद विमान दुर्घटना के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

Related posts

उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने की आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षा बैठक

admin

आईटी उप समिति की बैठक संपन्न, विभाग द्वारा अवेयरनेस प्रोग्राम कराने की आवश्यकता

admin

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन हाउस अरेस्ट, देवेंद्रनाथ महतो ने संभाला कमान

admin

Leave a Comment