झारखण्ड राँची

एसबीयू में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित, बोले प्रो पाठक – “शिक्षक पूरे वर्ष सम्मान के पात्र”

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): एसबीयू में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम के अवसर पर एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने डॉ. राधाकृष्णन और स्वामी विवेकानंद की चर्चा करते हुए सही तरीके से शिक्षा अर्जित करने पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और इसपर शिक्षकों की भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षक पूरे वर्ष सम्मान के पात्र होते हैं। उन्होंने छात्रों को सही को सही और गलत को गलत कहने की ताकत अपनाने की अपील की। इस अवसर पर विवि के शिक्षक डॉ. पिंटू दास को सर्वाधिक रिसर्च पेपर और डॉ. एस. मंत्री को सर्वाधिक पेटेंट के लिए पुरस्कृत किया गया।

वहीं अपने संबोधन में विवि के प्रभारी कुलपति एस.बी. डांडीन ने गुरु के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षकों के साथ साथ माता पिता के जीवन में उपयोगिता की चर्चा की। उन्होंने संस्कृत के एक श्लोक का उल्लेख करते हुए कहा कि गुरु को सर से लेकर पैर तक याद करने मात्र से सभी विघ्न दूर हो जाते हैं और मनोरथ पूरे होते हैं।

कुलसचिव प्रो. वी. के. सिंह ने शिक्षकों को कुंभकार की संज्ञा देते उन्हें पीढ़ियों को गढ़ने वाला बताया।

डीन डॉ. नीलिमा पाठक ने कहा कि शिक्षक किसी भी राष्ट्र को गढ़ता है और अगर वह अध्ययनशील है, तो बेहतर अध्यापन भी करने में समर्थ होगा।

इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. रिया मुखर्जी और धन्यवाद संबोधन डॉ. पूजा मिश्रा ने किया। डॉ. अशोक अस्थाना ने स्वागत भाषण दिया। इस कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर उपस्थित थे।

इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर अपनी शुभकामना दी।

Related posts

युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के छठी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए नन्द किशोर सिंह चंदेल

admin

रातू रोड में खुला श्रीलेदर्स का तीसरा आउटलेट, शुभारंभ कल

admin

संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन बंद करने की बात का किया खंडन, बोले – “मुख्यमंत्री अपनी नाकामी छिपाने के लिए केंद्र पर लगा रहे गलत आरोप”

admin

Leave a Comment