झारखण्ड राँची

एसबीयू में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): संविधान दिवस के अवसर पर एसबीयू में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने भारतीय संविधान की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि हमारा संविधान न केवल विश्व का सबसे लंबा संविधान है, अपितु इसमें हमारे देश का सामाजिक और आर्थिक न्याय का ध्येय समानता और स्वतंत्रता के साथ जुड़ा हुआ नजर आता है। संविधान की प्रस्तावना का जिक्र करते हुए उन्होंने इसके आवश्यक अंग बुनियादी कर्तव्यों और अधिकारों की भी चर्चा की। साथ ही प्रभारी कुलपति एस. बी. डांडीन ने संविधान पर आधारित कानून के पालन पर जोर दिया।

इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, क्विज और एक्सटेंपोर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं डिपार्मेंट आफ लॉ की इंचार्ज कोमल गुप्ता ने स्वागत भाषण और डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने धन्यवाद भाषण दिया। संचालन श्वेता सिन्हा ने किया।

इस कार्यक्रम में डॉ नीलिमा पाठक, डॉ संदीप कुमार, डॉ पंकज गोश्वामी, डॉ. आर. के. सिंह, डॉ. पूजा, राजीव रंजन, गौतम ताती, बीबी पाण्डेय, प्रवीण कुमार समेत विवि के अन्यान्य शिक्षकगण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर अपनी शुभकामना प्रेषित की।

Related posts

माँ-बाप ही संसार है, माँ-बाप ही ब्रह्म-विष्णु, महेश है : आचार्य श्री छोटे सरकार

admin

राँची स्टेशन पर प्लेटफॉर्म और चलती ट्रेन के बीच में गिरी युवती

admin

अमित के नेतृत्व में निकला बाबूलाल का भव्य रोड शो

admin

Leave a Comment