रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): सरला बिरला विश्वविद्यालय और वर्मोंट विश्वविद्यालय, यूएसए के बीच एमओयू पर एसबीयू के कुलपति प्रो. गोपाल पाठक और प्रेसिडेंट, वर्मोंट विवि डॉ. सुरेश गेरीमाला ने अमेरिका स्थित विवि परिसर में हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर वर्मोंट विवि के शिक्षकगण उपस्थित थे। एमओयू में दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शोध, परामर्श और शैक्षणिक आदान- प्रदान के बिंदु सम्मिलित हैं।
इस एमओयू से दोनों विवि के छात्रों को वृहत् शैक्षणिक परिवेश में अध्ययन करने का अवसर मिल सकेगा। साथ ही दोनों विवि के विभिन्न विशेषज्ञों के सान्निध्य में छात्रों को नवीनतम और शोधपरक जानकारियाँ भी उपलब्ध हो पाएगी।
सरला बिरला के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ. प्रदीप वर्मा ने दोनों विवि के बीच हुए इस एमओयू पर हर्ष व्यक्त किया है।