कसमार गोमिया झारखण्ड धार्मिक बोकारो

ऐसा लगा की पेटरवार के धरती पर स्वयं श्रीराम आ गए है : डॉ लंबोदर महतो

ऐतिहासिक निकाला गया रामलाल का शोभा यात्रा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रो मे अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पेटरवार खत्री टोला, मठ टोला ,पटवा टोला ,सदमा कला ,सदमा खुर्द, बुढ़वा टांड,पोरदाग, विशेश्वर धाम प्रखंड कॉलोनी ,एवं विभिन्न क्षेत्रों से ऐतिहासिक शोभा यात्रा गर्मजोशो के साथ निकल गय। शोभा यात्रा के दौरान जय श्री राम के नारे से गुंज उठा।वही सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताँता सभी मंदिरों मे पुजार्चना के लिए लगा रहा। साथ ही पंडित राजेश कुमार गुरु ने श्री विशेश्वर धाम मंदिर मे रुद्राभिषेक विधिवत पूजा अर्चना किया उसके बाद समिति के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया । संध्या भजन कीर्तन के साथ साथ शिव चर्चा का आयोजन किया गया है। वही पुजार्चना के बाद भव्य जुलुस गाजे बाजे के साथ युवक, युवतियां, बच्चे व बुढ़े झूमते गाते और जयकारा लगाते हुऐ पुरे क्षेत्र का भ्रमण किया। वही जुलुस मे राम-सीता, लक्ष्मण सहित हनुमान भी इस जुलुस मे सिरकत करते नजर आये। वही शोभा यात्रा में गोमिया के विधायक डॉ लम्बोदर भी इस भक्तिमय जुलुस मे शामिल होकर लोगो के लिए भगवान से शुभाशीर्वाद माँगा और क्षेत्र के कुशलता की कामना की । वही जब पेटरवार प्रखंड मे जुलस निकला तो एन एच कुछ समय के लिए जाम हो गया मगर प्रशासन कि सूझबूझ के साथ तुरंत एन एच 23 के जाम को हटाया गया ।
ऐसा लगा की पेटरवार के धरती पर स्वयं श्रीराम आ गए है। संध्या बेला में सभी मंदिरों में दीप जलाकर आतिश बाजी कर दिवाली मनाएंगे।

Related posts

वेदांता ईएसएल झारखंड के विकास में मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ राज्य सरकार को समर्थन देना जारी रखेगी : सीईओ

admin

पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया के विद्यार्थियों ने गतका चैंपियनशिप में मचाया धमाल

admin

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

Leave a Comment