SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

ऑक्सीजन प्लांट के पुराने एक्साईटेशन सिस्टम का नवीनीकरण एवं विद्युत् उपकरणों पर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ

बोकारो (ख़बर आजतक) : बीएसएल के अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद द्वारा ऑक्सीजन प्लांट के पुराने एक्साईटेशन सिस्टम का नवीनीकरण एवं विद्युत् उपकरणों पर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ किया गया. इस मौके पर पी के बैसाखिया, मुख्य महा प्रबंधक (अनुरक्षण), एस आर सिंह, मुख्य महा प्रबंधक (उपयोगिताएँ), तकनीकी सलाहकार सुनील शरण सिंह, ऑक्सीजन प्लांट के विभागाध्यक्ष संजय गुप्ता के साथ वरीय अधिशासी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे.

ऑक्सीजन प्लांट के टर्बो कंप्रेसर 01 तथा 02 में बहुत पुराना रशियन मेक एक्साईटेशन सिस्टम का प्रयोग होता था जिसके स्पेयर पार्ट्स की अनुपलब्धता के कारण अनुरक्षण के कार्य में परेशानी होती थी तथा इसका डाउन टाइम बढ़ता जा रहा था. नवीनीकृत एक्साईटेशन सिस्टम को प्रतिस्थापित करने में ई टी एल विभाग के श्री बसंत केशव, मंतोष कुमार , आदित्य कुमार की टीम तथा ऑक्सीजन प्लांट के रणविजय कुमार एवं श्री मनीष स्नेही की अहम् भूमिका रही.

अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने एक्साईटेशन सिस्टम के नवीनीकरण एवं विद्युत् उपकरणों पर प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के कार्य की सराहना की एवं भविष्य में और ऐसे प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया.

Related posts

जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा को रद्द करे सरकार : विजय शंकर नायक

admin

आदिवासी संगठन का सरना कोड को लेकर भारत बंद असरदार

admin

महुआ टांड़ और आई ई एल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

admin

Leave a Comment