झारखण्ड राँची

ऑटो के हड़ताल को जनहित में देखते हुए अविलम्ब समाप्त करे : विजय शंकर

राँची (ख़बर आजतक) : अनिश्चित कालीन ऑटो के हड़ताल से रांची शहर की चरमराई यातायात व्यवस्था को देखते हुए आज टेंपो चालक संघ के नेताओं से अपील किया कि हड़ताल अविलम्ब जनहित को देखते हुए समाप्त करे.
ये बातें आदिवासी मूलनिवासी जन अधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने सभी टेंपो चालक संघ के नेताओं से हड़ताल तोड़ने की अपील करते हुए कहीं l इन्होंने यह भी कहा कि इस संदर्भ में कुछ टेंपो चालक संघ के पदाधिकारी यों से भी वार्ता हुई है और उन्होनें आरोप लगाया कि हड़ताल जिस उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किए गए थे उससे संघ के नेता भटकने का आरोप लगाते हुए अपने-अपने पदों से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है और वे आज इस्तीफा भी देंगे उन्होंने य़ह भी कहा कि वे कल से हड़ताल को समाप्त करेंगे और टेंपो का परिचालन करने का कार्य करेंगे l
श्री नायक ने आगे कहा कि जो टेंपो चालक अपनी स्वेच्छा से हड़ताल से हटना चाहते है और वे अपना टेंपो परिचालन करना चाहते है पुलिस प्रशासन उनलोगों को सुरक्षा प्रदान करे ताकि वे भयमुक्त होकर अपना टेंपो परिचालन कर सके और यातायात सुचारू रूप से चल सके l
श्री नायक ने मुख्यमंत्री से अपील और आग्रह किया कि RTO पदाधिकारी से और यातायात पुलिस अधीक्षक से इन टेंपो संघ के नेताओ की वार्ता विफल हो चुकी है ऐसे मे आपसे आग्रह है कि व्यक्तिगत रुचि लेकर इन सभी टेंपो चालक संघ के नेताओं से वार्ता कर इनके बुनियादी जायज मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर यथा शीघ्र उनकी मांगों को मान ली जाय ताकि समस्त टेंपो चालक हड़ताल को समाप्त कर दे l

Related posts

सीसीएल में हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस गैदरिंग आयोजित

admin

खेलकूद महोत्सव ‘उमंग 2024’ का समापन, पतंजलि हाउस रही विजेता

admin

झारखण्ड में एनडीए गठबंधन से लोजपा रामविलास ने चतरा से जनार्दन पासवान को बनाया उम्मीदवार

admin

Leave a Comment