स्वदेशी जागरण मंच द्वारा देश भर में मनाई जा रहे स्वदेशी सप्ताह हर्षो उल्लास के साथ समापन हुआ
बोकारो (ख़बर आजतक) : स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में 02 अक्टूबर को बिरसा चौक, नया मोड़ पर स्वदेशी सप्ताह का समापन एवं महात्मा गाँधी और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री का जयंती प्रमोद कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में मनाया गया I मालूम हो कि मंच द्वारा पूरे देश में 25 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वदेशी सप्ताह मनाया जाता है। जिसमें अभियान चलाकर स्कुल, कालेज एवं घर घर जाकर जनसंपर्क द्वारा स्वदेशी का भाव जगाने का निरंतर कार्य किया गया I
साथ-साथ देश कैसे पूर्ण रोजगार युक्त हो इस पर भी चिंतन किया I कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र सिंह ने कहा की आज जिस तरह देश बेरोजगारी से जूझ रहा है। करोड़ों नौजवान रोजगार की आस देख रहे हैं । इसके समाधान का एकमात्र मार्ग उद्यमिता है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से पूरे देश को रोजगार युक्त किया जा सकता है। सिंह ने कहा कि आज की जो बाजार व्यवस्था है इस पर वैश्विक प्रभाव देखा जा सकता है। ऑनलाइन मार्केटिंग के कारण भारतीय बाजार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है बाजार की स्थिति दयनीय गई है लोगों को यह बात समझना होगा की ई मार्केटिंग किसी भी दृष्टि से सही नहीं है I आज अगर बाजार से कोई वस्तु हम खरीदते हैं तो उसे जांच परख कर खरीदते हैं परंतु ऑनलाइन मार्केटिंग यह केवल अपने कल्पना के आधार पर ही खरीद सकते हैं दोनों ने स्वदेशी के महत्व को समझा था और आजादी की लड़ाई में एक अस्त्र के रूप में स्वदेशी का उपयोग किया था युवाओं को आह्वान करते हुए सिंह ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार की ओर भी सोचना चाहिए यह विकास का और बेरोजगारी दूर भगाने का तीसरा मार्ग है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कृष्णा राय जी ने कहा कि राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगडी जी ने मजदूरों के दर्द को देखते हुए भारतीय मजदूर संघ किसानों के दर्द को देखकर भारतीय किसान संघ और आम जनता के दर्द को देखते हुए स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना किया I ठेंगडीजी जिन्हें देश की आर्थिक संकट से निकलने के लिए स्वदेशी को अपने पर बल दिया था आज देश के सामने बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप धारण किए हुए हैं इस समस्या के निदान के लिए युवाओं को आगे बढ़ाने एवं स्वदेशी के प्रति सोच बदलने की आवश्यकता है I मंच संचालन प्रांत संपर्क प्रमुख अजय चौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया I कार्यक्रम में संघ के नगर कार्यवाह रतन कुमार महतो, व्यवस्था प्रमुख प्रशांत कुमार, भारतीय मजदूर संघ बोकारो के मंत्री विनोद कुमार,जयशंकर प्रसाद, नवीन सिन्हा, कुमार संजय, संजीव कुमार, सुजीत कुमार, अवधेश कुमार, अनुजा सिंह, मोइनुद्दीन पटेल, सुरेश कुमार सिंह ददन कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थें.