Uncategorized

“ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते” के तहत दुमका स्टेशन पर नाबालिग लड़का सुरक्षित बचाया

आसनसोल: “ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते” के तहत मानवीय संवेदना और तत्परता दिखाते हुए आरपीएफ पोस्ट दुमका के कर्मियों ने 10 दिसंबर 2025 को दुमका रेलवे स्टेशन से एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़के — नमीम अंसारी — को बचाया। शाम करीब 17:00 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर गश्त के दौरान वह अकेला और घबराया हुआ मिला। पूछताछ में उसने बताया कि वह गलती से ट्रेन में चढ़ गया था और बिना बताए दुमका पहुँच गया। उसके पिता का नाम रामजनी अंसारी, निवासी जिला गोड्डा, दर्ज किया गया।

सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक और चाइल्ड हेल्प डेस्क को अलर्ट किया गया। नाबालिग को सुरक्षित तौर पर आरपीएफ पोस्ट ले जाकर देखभाल प्रदान की गई। कानूनी औपचारिकताओं के बाद उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, दुमका के सुपुर्द कर दिया गया। यह प्रयास आरपीएफ की संवेदनशील व यात्री-केंद्रित कार्यप्रणाली का प्रतीक है।

Related posts

वर्तमान की सरकार को राजनीतिक और सामाजिक विकास के लिए कार्य करना था, पर उस दिशा में बिलकुल नाकाम साबित हुई: सुदेश महतो

admin

स्वांग कोलियरी में अपराधियों द्वारा सुरक्षा कर्मी को बंधक बना कर कीमती पार्ट पुर्जे की चोरी की गई,

admin

वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के पेंट्रो से निकली चिनगारी, बड़ा हादसा टला

admin

Leave a Comment