आसनसोल: “ऑपरेशन सतर्क” के तहत 11 दिसंबर 2025 को जसीडीह रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने सतर्कता अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। ट्रेन संख्या 12325 नंगल डैम एक्सप्रेस के कोच एम-1 में टॉयलेट के पास दो संदिग्ध नीले-सफेद बैग मिले, जिन पर “सिग्नेचर” लिखा था। ट्रेन के पहुंचने पर आरपीएफ टीम ने बैगों की जांच की, मगर किसी यात्री, कोच अटेंडेंट या सफाई कर्मी ने उनके स्वामित्व की पुष्टि नहीं की।
तलाशी में 14 बोतल रॉयल स्टैग, 13 बोतल रॉयल चैलेंज और 15 बोतल आइकोनिक व्हाइट (375 मिली) मिलीं, कुल 15.750 लीटर। गवाहों की मौजूदगी में सभी बोतलें जब्त कर आरपीएफ पोस्ट जसीडीह लाई गईं और बाद में एक्साइज विभाग को सौंप दी गईं। कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षित यात्रा वातावरण सुनिश्चित हुआ।
