गोमिया झारखण्ड बोकारो

ओवरब्रिज के विस्थापितों ने कसी कमर, आंदोलन की बनी रणनीति

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया : गोमिया के निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज के विस्थापितों की बैठक पलीहारी गुरूडीह पंचायत भवन में विस्थापित संघर्ष समिति, गोमिया के अध्यक्ष विनय महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भारी संख्या में रेल ओवरब्रिज से होने वाले विस्थापित मौजूद थे। बैठक में उपस्थित विस्थापित संघर्ष समिति, गोमिया के सचिव राकेश कुमार ने कहा पिछले 14 जुलाई को विस्थापितों, डीवीसी के अधिकारियों, रेल के अधिकारियों की बहुपक्षीय वार्ता अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी आफताब आलम की मौजूदगी में संपन्न हुई। उस बैठक में डीवीसी की ओर से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं पेश किया गया जिससे यह साबित हो कि उन्होंने उक्त जमीन का अधिग्रहण किया है और विस्थापितों को मुआवजा का भुगतान किया है।

उन्होंने कहा डीवीसी का बहाना बनाकर अंचल कार्यालय में भु-धारी प्रमाण पत्र जो विस्थापितों को जारी होना है उसे रोका गया है। उन्होंने कहा आज की बैठक में तय हुआ है कि विस्थापितों के पास अपने हक और अधिकार को लेने के लिए आंदोलन ही अंतिम विकल्प बचता है। उन्होंने कहा आगामी 03 अगस्त को विस्थापित संघर्ष समिति, गोमिया के नेतृत्व में विस्थापितों की बड़ी बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में आसपास के विस्थापितों को भी शामिल कारण जाएगा। इस बैठक के तुरंत बाद गोमिया अंचल कार्यालय में विस्थापित संघर्ष समिति के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा।
बैठक में मुकेश कुमार, सूरज कुमार, चमन प्रजापति, अजय कुमार, तेजो साव, भुनेश्वर प्रजापति, राहुल कुमार, गोपीलाल पंसारी, महेंद्र लाल पंसारी, सत्यवान नायक, रामचंद्र यादव, रोहित पासवान, विकास कुमार, सुनील रवानी, शांति देवी, जूही कुमारी, संजय पासवान, महेश चौधरी, मनोज कुमार नायक, रोहित कुमार अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, नवल किशोर साहू आदि दर्जनों विस्थापित उपस्थित थे।

Related posts

सीयूजे का तृतीय दीक्षांत समारोह कल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि

admin

विवेकानन्द विद्या मन्दिर का सरस्वती पूजा का आयोजन

admin

जेसीआई राँची ने किया 33 यूनिट रक्तदान

admin

Leave a Comment