झारखण्ड धनबाद

कक्षा 6 से 8 तक के सहायक अध्यापक का 4% वृद्धि की अनुशंसा को लेकर विशेष बैठक

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

धनबाद /एगारकुंड (खबर आजतक):- प्रखंड स्तरीय कमेटी द्वारा एगारकुंड ब्लॉक में कक्षा 6 से 8 तक के सहायक अध्यापक का 4% वृद्धि की अनुशंसा को लेकर विशेष बैठक हुई एवं अनुशंसा को पारित किया गया । एगारकुंड प्रखंड में करीब 10 सहायक अध्यापक का 4% वृद्धि मानदेय में करने हेतु प्रखंड स्तरीय कमेटी द्वारा किया गया।

प्रखंड स्तरीय कमेटी में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती मधु कुमारी ,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुमित्रा तिर्की, प्रखंड प्रमुख संगीता महतो, बीपीएम पवन महतो, सदस्य रंजन कुमार सिंह, सहायक अध्यापक प्रतिनिधि अकुल मंडल की अनुशंसा पर किया गया। कमेटी के समक्ष सहायक अध्यापक में सोमनाथ चटर्जी, समीर कुमार दास ,अनूप मिर्धा, अकुल मंडल, राजीव गोप सुभाष साव ,कल्पना चौधरी ,तन्मय बनर्जी इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

जैनामोड मे चल रहा अनैतिक देह व्यापार का धंधा, चैम्बर अध्यक्ष ने लिखा डीसी-एसपी को पत्र

admin

शशि थरूर से आवास पर आयोजित हाई प्रोफाइल पार्टी में शामिल हुए आदित्य

admin

48 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षा कर्मी का शव हुआ बरामद

admin

Leave a Comment