कतरास (ख़बर आजतक) : मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कतरास कॉलेज इकाई ने प्राचार्य का विरोध प्रदर्शन किया। मामला यह था कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा कॉलेज परिसर के अंदर प्रत्येक सप्ताह एक साप्ताहिक बैठक की जाती है जिसमें सभी छात्र छात्राएं कॉलेज की वर्तमान समस्याओं व उसके निवारण पर चर्चा करते हैं। सोमवार के दिन नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य डॉ बीरेंद्र कुमार को अभाविप की साप्ताहिक बैठक की पूर्व सूचना देने हेतु एक प्रतिमंडल उनके पास पहुंचा व इस विषय में लिखित सूचना दी गई। उनके द्वारा कहा गया कि कॉलेज परिसर में कोई बैठक नहीं होगी व बैठक करने से मना कर दिया गया। मंगलवार को उनकी इस तानाशाही का विरोध करने के लिए अभाविप के सभी कार्यकर्ता कॉलेज में एकत्रित हुए व प्राचार्य महोदय से वार्ता की। प्राचार्य महोदय ने इस विषय पर चर्चा करने के लिए कॉलेज कर्मचारियों की बैठक बुलाई। लगभग 30 मिनट बैठक करने के बाद प्राचार्य ने सभी कार्यकर्ताओं को बुलाकर कहा कि अभी कुछ दिनों पहले है उनकी नियुक्ति हुई है व उन्हें प्राचार्य पद के सभी जिम्मेदारीयों व कॉलेज की शासन व्यवस्था को समझने के लिए कुछ समय चाहिए। अंत में प्राचार्य महोदय ने आश्वासन दिया कि 19 मई को कॉलेज की साप्ताहिक बैठक शुरू होगी व उसके पश्चात साप्ताहिक बैठक प्रत्येक सप्ताह होगी।
मौके पर झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी प्रेरणा शौनक, धनबाद विभाग सह संयोजक शिवम सिंह, धनबाद जिला कार्यसमिति सदस्य शिवम रवानी, कतरास नगर मंत्री काजल कुमारी, कतरास कॉलेज अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण, गौरव महतो, अनुज सिंह, सुशांत कुमार, लक्ष्मी मुर्मू, अमीशा माथुर, अनुराग महतो, आलोक सिन्हा, आयुष्मान महतो, राहुल सोनी, खुशी कुमारी, पूजा कुमारी, अंजलि कुमारी, प्रियांशु चौरसिया, विवेक राज कर्मकार, हर्ष गुप्ता, प्रेम राज, अनिकेत गुप्ता, प्रियांशु मोदी, राज कुमार, रोहित दे, अभिषेक मोदक, ऋषि लाल, गोपाल केवट, विक्रम कुमार, जय शंकर कुमार, मयंक चौरसिया, करण कुमार, आशीष पांडे, दीपक कुमार, रोशन कुमार, प्रेम उपाध्याय, देव कुमार, बजरंगी कुमार, नंदिनी कुमारी, निशा कुमारी व अनेकों कार्यकर्ता उपस्थिति थे।