झारखण्ड धनबाद

कतरास : अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने की बस, बीएड व बाउंडरी की मांग

कतरास (ख़बर आजतक) : शनिवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की कतरास कॉलेज इकाई ने प्राचार्य महोदय को तीन सूत्रीय मांगपत्र सौपा। विद्यार्थी परिषद की मांग है कि कॉलेज में बस सुविधा को पुनः शुरू किया जाए, कॉलेज की बाउंड्री का यथाशीघ्र निर्माण हो तथा कॉलेज में बीएड की पढ़ाई प्रारंभ हो। कॉलेज अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण ने बताया कि कॉलेज में वर्तमान स्थिति यह है कि कॉलेज में बस भी है, बस चालक भी है और खलासी भी है फिर भी विद्यार्थियों के कॉलेज आवगमन हेतु वर्षों से बस नहीं चलाया जा रहा है। बाउंडरी के विषय में उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान राशि से कॉलेज को अठारह लाख रुपये बाउंडरी बनाने हेतु मिले थे जो पूर्व प्राचार्य के द्वारा लौटा दिये गए थे। उन्होंने ये भी कहा कहा कि कतरास व इसके आसपास के क्षेत्र के अधिकतम विद्यार्थी पीजी व बीएड कॉलेज के अभाव में स्नातक की पढाई करने के पश्चात अपनी पढाई बंद कर देते है। जिस वजह से कतरास कॉलेज में बीएड की पढाई शुरू करवाना अत्यंत आवश्यक है। प्राचार्य बी कुमार ने तीनों मांगों का पूरा करने का आश्वासन हुए कहा है कि तीन महीने के अंदर बाउंडरी निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जल्द ही बस को चलवाया जाएगा व कुलपति महोदय को बीएड की पढाई शुरू करवाने हेतु अनुरोध किया जाएगा। ज्ञात हो कि बीते मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य महोदय को बीस सूत्रीय मांगपत्र सौंपा था जिसके विषय में प्राचार्य महोदय न कहा कि उन सभी माँगों को भी यथाशीघ्र पूरा किया जाएगा।

मौके पर कॉलेज अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण, प्रदेश कार्यकारिणी प्रेरणा शौनक, जिला कार्यसमिति सदस्य शिवम रवानी, कतरास नगर मंत्री काजल कुमारी, अनुज सिंह, गौरव महतो, सुशांत कुमार, अमीशा माथुर, गौरव महतो, विवेक राज कर्मकार, शुभम स्वर्णकार, अनुराग महतो, शुभम हज़ारी, लक्ष्मी मुर्मू, आलोक सिन्हा, प्रेम राज, सौरव गुप्ता, ऋषि लाला, प्रियांशु चौरसिया, सौरव मंडल, अमन महतो, दीपक रॉय, प्रिया माथुर, नीरज कुमार, प्रियांशु मोदी, अनिकेत गुप्ता, गोपाल केवट, विक्रम कुमार, प्रिंस कुमार, सिन्टु मुखर्जी, तुषार शर्मा, युवराज सिंह, राजीव रंजन व अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

admin

Vedanta ESL Steel trumps competition & wins Gold Medal for Best Safety Practices at the prestigious 5th CII National EHS Circle Competition

admin

बोकारो : ज़ियाडा मे हुई बैठक मे विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधि हुए शामिल

admin

Leave a Comment