झारखण्ड बोकारो

कतरास कॉलेज से इंटर ना हटे, इग्नू व एनओयू अध्ययन केंद्र खुले एवं बीएड व वोकेशनल कोर्सेज शुरू हो : अभाविप

कतरास (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कतरास कॉलेज इकाई ने प्रतिमंडल बनाकर प्राचार्य महोदय को तीन सूत्रीय माँग पत्र सौंपा। अभाविप ने माँग की है कि कतरास कॉलेज से इंटर की पढ़ाई बंद करने हेतु जो निर्णय लिया गया है उसे तब तक के लिए स्थगित किया जाए जब तक कि इस हेतु कोई मूलभूत वैकल्पिक सुविधा ना उपलब्ध कराई जाए। अभाविप ने माँग की है कि कॉलेज में इग्नू व एनओयू के अध्ययन केंद्र खोलने के साथ साथ बीएड व वोकेशनल कोर्सेज की पढ़ाई भी शुरू की जाए। कॉलेज अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण ने बताया कि कतरास कॉलेज में प्रतिवर्ष लगभग दो हज़ार विद्यार्थी इंटर में नामांकन लेते है। चूंकि सभी बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया गया है तो अब सभी विधार्थी 11वीं में नामांकन लेने हेतु कतरास कॉलेज के चक्कर काट रहे है पर नामांकन नहीं लिया जा रहा है। 10वीं पास विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपनी समस्या के बारे में अवगत कराया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और वो अन्य विद्यालयों का मासिक शुल्क भरने में असमर्थ है। यदि उनका नामांकन कतरास कॉलेज में नहीं हो पाया तो उन्हें अपनी पढ़ाई बंद करनी होगी। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए विधार्थी परिषद ने शुक्रवार को कॉलेज इकाई की आपात्कालीन बैठक बुलाई और इस विषय पर चर्चा की। बैठक के पश्चात अभाविप ने एक प्रतिमंडल बनाकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा कि यदि कोई मूलभूत वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराये बिना कॉलेज से इंटर की पढ़ाई बंद की गयी तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने को बाध्य होगा। श्री स्वर्ण ने बताया कि अभाविप के द्वारा प्राचार्य महोदय को तीन दिनों के भीतर इस विषय पर निर्णय लेने को कहा गया है। यदि इस विषय पर कोई निर्णय ना लिया गया तो विद्यार्थी परिषद कुछ दिनों में चरणबद्ध व उग्र आंदोलन करने हेतु रूपरेखा बनाएगा जिसका जिम्मेवार महाविद्यालय व विश्वविद्यालय प्रशासन होगा।

मौके पर कॉलेज अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण, उपाध्यक्ष विष्णु देश्वाली, एसएफडी प्रमुख रानी कुमारी, भौतिकी विभाग संयोजक विवेक राज कर्मकार, हिंदी विभाग संयोजक राहुल सोनी, मीडिया प्रभारी गोपाल केवट, अर्थशास्त्र विभाग संयोजक छोटी कुमारी, कॉलेज कार्यकारिणी जयंती कुमारी, विक्रम कुमार, पुनम कुमारी, पिंटू कर्मकार, राहुल कर्मकार व अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

शताक्षी महिला मंडल मुगमा शाखा द्वारा इसीएल महाप्रबंधक कार्यालय समीप खोला गया प्याऊ

admin

स्वदेशी जागरण मंच ने स्वावलंबी भारत अभियान के माध्यम से छात्रों को स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित

admin

डीपीएस बोकारो में चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर- 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता 24 से

admin

Leave a Comment