गोमिया बोकारो

कथारा : मजदूर प्रतिनिधियों का एक जत्था कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक से मुलाकात कर उन्हें किया सम्मानित

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (खबर आजतक) : कोलियरी मजदूर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में मजदूर प्रतिनिधियों का एक जत्था कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक से मुलाकात कर उन्हें शॉल ओढ़ाकरऔर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया मौके श्री सिंह ने कहा कि महा प्रबंधक के दिशानिर्देश पर संस्थान दिन दुनी तरक्की करेगा साथ ही मजदूर और प्रबन्धन आपसी समन्वय बना कर कम्पनी के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेंगे तभी बेहतर उत्पादन सम्भव हो सकेगा, उन्होने मजदूर और प्रबंधन दोनों को एक दूसरे का पूरक बताया,,सचिव चुन्नू मिश्रा, क्षेत्रीय अध्यक्ष शमशेर आलम उपाध्यक्ष मोहम्मद मुबीन अंसारी ,सहायक सचिव आसिफ ,प्रदीप रवानी ,पंकज पांडे सहायक सचिव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे

Related posts

सीएमपीडीआई के 4 सेवानिवृत्त सदस्य हुए सम्मानित

admin

बोकारो : वेदांता-ईएसएल आर्चरी अकादमी की यावना यादव ने नेशनल्स में अपना परचम लहराया

admin

डीपीएस बोकारो ने वोटरों के स्वागत में बिछाए रेड कारपेट, आकर्षक बनी अनूठी साज-सज्जा

admin

Leave a Comment