झारखण्ड राँची राजनीति

कमलेश सिंह की ऐतिहासिक उपलब्धि, एक दर्जन गाँव के किसानों को सिंचाई की मिलेगी सुविधा

महत्वकांक्षी हरही बीयर योजना के पुनरुद्धार एवं मुख्य नहर के लाईनिंग कार्य को मिली स्वीकृति

₹2236.78 लाख खर्च के प्राक्कलन को प्रशासनिक स्वीकृति मिली स्वीकृति

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): हुसैनाबाद हरिहरगंज के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने लगातार इतिहास रचने का काम किया है। हुसैनाबाद के आहार तालाबों पाइन का जीर्णोद्धार कर इस सुखाड़ की स्थिति में किसानों को बड़ी राहत देने का काम किया है। अब उन्होंने हुसैनाबाद की महत्वकांक्षी हरही बीयर योजना के पुर्णोद्धार कार्य को स्वीकृत कराकर एक दर्जन गाँव के किसानों को सिंचाई का मुकम्मल इंतजाम कराने का काम किया है। यह खबर मिलते ही संबंधित क्षेत्र के किसानों में खुशी का माहौल है। इस योजना पर ₹22 करोड़ 36 लाख 78 हजार खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, मेदिनीनगर प्रक्षेत्राधीन पलामू जिलान्तर्गत हुसैनाबाद प्रखण्ड में निर्मित हरही बीयर योजना के पुनरुद्धार एवं मुख्य नहर के लाईनिंग कार्य हेतू कुल ₹2236.78 लाख के प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। हरही वीयर योजना के दायें तरफ से एकमात्र मुख्य नहर निकलती है जिसकी कुल लम्बाई 7.590 किमी है।

इस दौरान कमलेश सिंह ने बताया कि इस योजना का रूपांकित सिंचाई क्षमता 800 हेक्टेयर है। इस योजना के जीर्णोद्धार से रपुरा, गारहेगोरया, चउवाचट्टान, गम्हरबिगहा, कुर्मिपुर, कमगारपुर, मुबारकपुर, टिकरी, उपरी होलया, लंगरकोट तथा विशुनपुर आदि गाँवों में सिंचाई सुविधा बहाल हो सकेगी। वर्तमान समय में 710 मीटर तक ही नहर में पानी पहुँच पाता है। इसके किमी 0.00 से लेकर 0.710 किमी तक नहर का अधिकांश भाग कटिंग में है। जहाँ जंगल, झाड़ तथा गाद आदि भरा हुआ है। अधिकांश भाग समतल हो गया है। वर्तमान में नहर का अस्तित्व मात्र 7.500 किमी तक ही है। यह नहर को मोहम्मदगंज बराज के दायाँ मुख्य नहर को पार कर हुसैनाबाद स्थित सरकारी कृषि फॉर्म तक जाना था। परन्तु मोहम्मदगंज बराज के दायाँ मुख्य नहर के उस पार के बाद हरही नहर अस्तित्व में नहीं है एवं उस क्षेत्र में सरकारी कार्यालय तथा आवासीय परिसर बन गया है।नहर का जीर्णोद्वार कार्य 7.500 किमी तक ही कराया जाएगा।
इस योजना अन्तर्गत वीयर के बेड की सफाई,वीयर के सभी संरचनाओं के मरम्मति कार्य कराया जाएगा। वीयर से निःसृत एकमात्र मुख्य नहर के पीसीसी लाईनिंग के साथ-साथ नहर पर अवस्थित पुराने क्षतिग्रस्त विभिन्न संरचनाओं का मरम्मति एवं जीर्णोद्धार कार्य कराया जाएगा।

विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि इस योजना के पूरा हो जाने से हुसैनाबाद प्रखंड के एक दर्जन गांव के किसानों को खेती के लिए पानी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बटाने जलाशय योजना व काशी सोत डैम से निकलने वाली पाइन का विस्तार के साथ साथ पुरानी पाइन का जीर्णोद्धार भी जल्द कराने का प्रयास किया जा रहा है। आने वाले दिनों में हुसैनाबाद हरिहरगंज विकास की दौड़ में सबसे आगे होगा।

Related posts

राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने अल्बर्ट एक्का की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि, कल्पना भी थी मौजूद

admin

राजस्थान मित्र मंडल का भूमि पूजन संपन्न

admin

नव नियुक्त 31 ओसीटी प्रशिक्षुओं ने बोकारो इस्पात संयंत्र में किया योगदान

admin

Leave a Comment