झारखण्ड राँची राजनीति

कमलेश सिंह ने किया शहीद कुंदन सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

नितीश_मिश्र

राँची/हुसैनाबाद(खबर_आजतक): हुसैनाबाद अंतर्गत कुर्मीपुर पंचायत के ग्राम चौउआ चट्टान के मैदान में शहीद कुंदन सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन विधायक कमलेश सिंह ने फीता काटकर किया। इससे पूर्व उन्होंने शहीद कुंदन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। विधायक के साथ अन्य कई लोगों ने भी शहीद कुंदन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस उद्घाटन के मौके पर विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि यह टूर्नामेंट अब तक का सबसे ऐतिहासिक फुटबॉल टूर्नामेंट होगा। उन्होंने कहा कि फुटबॉल के खेल को जीवंत रखने के लिए समय समय फुटबॉल मैच का आयोजन जरूरी है। इससे युवाओं और बच्चों में इस खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी। इस क्षेत्र के युवा राज्य व देश स्तर पर पहचान बनायेंगे।

कमलेश सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों में खेल के प्रति रुचि को देखते हुए स्टेडियम का निर्माण जल्द कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल से शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, सिंचाई सभी क्षेत्र में हुसैनाबाद का विकास हुआ है, जो देखने की चीज है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में क्षेत्र खेल के मामले में भी जिला में प्रथम होगा। इस महामुकाबला में कुल 16 टीमों को शामिल किया गया है। 08 टीम राज्य स्तर की एवं 08 टीम प्रखण्ड स्तर की है।

इस अवसर पर शहीद कुंदन सिंह के पिता सुरेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह और एनसीपी नेता योगेन्द्र कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, दीपू सिंह, सतेन्द्र सिंह, रजनीश मिश्रा,अब्दुल मन्नान खान, रजनीश सिंह, शिवलाल राम, विमलेश कुमार सिंह, सुरेश रजवार, प्रदीप सिंह, रत्न लाल, पप्पू सिंह, वीरेंद्र सिंह, रविरंजन सिंह, गोरख पासवान शामिल थे।

Related posts

बार बालाओं के साथ नाबालिग बच्चों के नाचने व अश्लीलता परोसने की खबर दिखाना एक पत्रकार को पड़ा महंगा

admin

बोकारो में तीन दिवसीय स्टील ट्रॉफी वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरुआत

admin

सुभाष मुंडा के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी करे सरकार: सुदेश

admin

Leave a Comment