बोकारो (ख़बर आजतक) : पुलिस अधीक्षक, बोकारो के निर्देशानुसार शुक्रवार को पेंकनारायणपुर थाना अंतर्गत उच्च विद्यालय कंजकीरों, ललपनिआ ओ०पी० अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय केरी तथा बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत राजेंद्र उच्च विद्यालय जारंगडीह में कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों एवं बच्चों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, नशा मुक्ति, पोक्सो अधिनियम, डायल-112, डायल-108, डायल-1930 जैसी आपातकालीन सेवाओं तथा साइबर अपराध से बचाव के उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने, नशे से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभावों से बचने और साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की प्रेरणा दी।