गोमिया झारखण्ड बोकारो

कल्याण विभाग से रोजगार हेतु दिया जाने वाला सुअर को लाभुकों ने लेने से किया इनकार, कहा अच्छी नस्ल के सुअर दे सरकार,

गोमिया–बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को कल्याण विभाग द्वारा दस आदिवासी लाभुकों को अनुदान पर पांच- पांच सुअर दिया जाना था, लेकिन लाभुकों ने सुअर की अच्छी नस्ल नहीं होने के कारण लेने से इंकार कर दिया. इस संबंध में लाभुक अविनाश मुर्मू ने बताया कि हमलोगों को जो सुअर दिया जा रहा था, वह टीएनडी नस्ल का नहीं है और टीएनडी नस्ल के सुअर नहीं रहने पर वह जल्द ही बीमार पड़ जाता है. जिसके कारण कई सुअर की मृत्यु भी हो जाती है.इसलिए हमलोगों को डीएनडी नस्ल के ही सुअर चाहिए. इस संबंध में बीडीओ कपिल कुमार ने लाभुकों से कहा कि आपलोगों की इच्छा के अनुसार डीएनडी नस्ल के हीं सुअर उपलब्ध कराया जाएगा.इसके लिए संबंधित भेंडर को बता दिया गया है. इधर प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े एवं जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने भी कहा कि लाभुकों को कल्याण विभाग के द्वारा अनुदान पर सुअर उपलब्ध कराया जा रहा है तो उन्हें अच्छी नस्ल का हीं सुअर देना होगा. जिससे लाभुक रोजगार कर सके और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके.वहीं लाभुकों के द्वारा सुअर लेने से इनकार करने पर भेंडर सभी सुअरों को वापस लेकर चले गए.मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी केसी दुराई, झामुमों के बाबूचंद बेसरा सहित प्रदीप मांझी,अनिल सोरेन,बहादुर हांसदा, शिवचन्द हांसदा आदि उपस्थित थे.

Related posts

पेटरवार : रामनवमी व ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

admin

Jharkhand Election 2024 : बीजेपी एक ऐसा गिरोह है जिसका आदिवासी और गरीबों से कोई मतलब नहीं है : हेमंत सोरेन

admin

पहलगाम अटैक पर ‘Thank You Pakistan,’ लिखने वाला बोकारो का मोहम्मद नौशाद गिरफ्तार

admin

Leave a Comment