गोमिया झारखण्ड बोकारो

कल गोमिया से निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश लाल सिंह करेंगे नामांकन…

प्रशांत अम्बष्ठ , गोमिया

गोमिया : पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह के साडम स्थित आवास में श्री सिंह की उपस्थिति मे रविवार को गोमिया विधानसभा स्तरीय आम कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की बैठक हुई, बैठक में श्री सिंह के पुत्र पूर्व. जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह के द्वारा 28 अक्टूबर को गोमिया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तेनुघाट अनुमंडल कार्यालय में नामांकन करने के लिए सभी लोगों ने एक स्वर से सहमति देते हुए प्रत्याशी श्री सिंह को जीत दिलाने के लिए शपथ लिया, पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा मैं गोमिया विधानसभा ही नहीं झारखंड राज्य के विकास मे अग्रणी रहा हूं ,आज तक मेरे ऊपर किसी प्रकार की भ्रष्टाचार का कलंक नहीं लगा है,

उन्होंने प्रत्याशी श्री सिंह से कहा आप भी शपथ ले कि अपने राजनीतिक जीवन काल में अपने पिता के पदचिन्हों में.चलते हुये, किसी से रिश्वत.नहीँ लूंगा नाहीं किसी गरीब को सताऊंगा, प्रत्याशी श्री सिंह ने अपने पिता श्री सिंह को अस्वस्त किया कि मैं आपके पदचिन्हों में चलकर गरीबों की सेवा करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर लड़ाई जारी रखूगां ,उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा नामांकन में आप सभी भाग ले और हौसला को अफ्जाई करें कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार सिंह एवं बैठक की अध्यक्षता पूर्व. जिप सदस्य गुल शरीफ ने किया बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता नंदू बाबू के अलावा जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, दिलीप सिंह, बबलू सिंह ,बबलू यादव ,लालमोहन यादव ,अमित सिंह, गोविंद नायक ,भुनेश्वर यादव ,सहित सैकड़ों की संख्या मे समर्थक उपस्थित थे,

Related posts

बोकारो : टीडीएस/टीसीएस विषय पर एक सेमिनार का आयोजन

admin

सड़क के गड्ढों में पानी भरने से दिखाई नहीं देते, बढ़ रहे हादसे,वाहन चालकों को हो रही परेशानी।

admin

रोटरी बोकारो में वोकेशनल सह क्लब अवार्ड समारोह आयोजित

admin

Leave a Comment