झारखण्ड बोकारो

कल दिल्ली में सम्मानित किए जायेंगे मानवाधिकार के अनूप कुमार

बेरमो (ख़बर आजतक): नई दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अधिवेशन 2023’ में बोकारो जिले के बेरमो अंतर्गत जरीडीह बाजार निवासी मानवाधिकार अधिकारी अनूप कुमार साव को उनकी योग्यता, कार्यानुभव, मानवाधिकार के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एवं समाजसेवा सेवा के प्रति निष्ठा को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार के अनुशंसा पर सम्मानित किया जायेगा।
डॉ रणधीर ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (रजि. 0483/2017) मुख्य कार्यालय: नई दिल्ली ) नीति आयोग,भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है एवं भारत सरकार के मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के तहत मानवाधिकार की प्रचार -प्रसार एवं रोकथाम के लिए कार्य करता है ।
अनूप कुमार वर्तमान में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं एवं पिछले तीन वर्षों से लगातार मानवाधिकार क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने एवं सर्वाधिक एनएचआरसी केस और जनहित याचिका दायर कर उनका निष्पादन करने को लेकर उन्हें प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मानित किया जाता रहा है।
अनूप कुमार ने बतलाया कि वह अपना कार्य पूरी ईमानदारी एवं कार्य निष्ठा के साथ पिछले चार वर्षों से करते आ रहे है एवं उन्हें कल अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार पुरस्कार से दिनांक 26/11/2023, रविवार को स्थान – ओपीजे ऑडीटोरियम, नई दिल्ली में वार्षिक अधिवेशन में सम्मानित किया जायेगा। पिछले वर्ष श्री कुमार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य एवं न्यायधीश के द्वारा कई पुरस्कार, प्रशंसा प्रमाणपत्र और डेलीगेट अवॉर्ड्स से पुरुस्कृत किया जा चुका है। इस वर्ष होने वाले अधिवेशन में मानवाधिकारों पर चर्चा, उत्कृष्ट मानवाधिकार अधिवक्ता सम्मान समारोह, मानवाधिकार कार्यकर्ता प्रशिक्षण, पार्टिसिपेट सर्टिफिकेशन आदि शामिल है। अधिवेशन में महामहिम राष्ट्रपति महोदया, केंद्रीय मंत्री, विदेशी डेलीगेट, प्रमुख मिनिस्टर, जज, जुडिशरी, राष्ट्रीय अवार्डी, सेलेब्रिटी आदि को आमंत्रित किया गया हैं।

Related posts

बार बालाओं के साथ नाबालिग बच्चों के नाचने व अश्लीलता परोसने की खबर दिखाना एक पत्रकार को पड़ा महंगा

admin

हटिया विधानसभा में संजय सेठ ने चलाया महाजनसंपर्क अभियान

admin

तंत्र के आगे लोग नतमस्तक: सुदेश

admin

Leave a Comment