कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार अंचल कार्यालय में रोजाना 1 से 2 बजे तक जनता दरबार, समस्याओं का त्वरित समाधान

पप्पू वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक) :बोकारो उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के सभी अंचल कार्यालयों में प्रत्येक दिन दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक जनता दरबार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आम नागरिकों की समस्याएं सुनी जा रही हैं और उनका त्वरित समाधान भी किया जा रहा है। इसी क्रम में माराफारी अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार ने पूर्व धारा से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों में तत्काल कार्रवाई की।

कार्यक्रम में उपस्थित सीओ अरविंद कुमार ने लोगों से कहा कि जमीन से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या को निःसंकोच सामने रखें, अधिकारीगण जनता के हित में लगातार काम कर रहे हैं।

इस पहल से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। लोगों ने बोकारो डीसी की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार कोई अधिकारी इस तरह से सीधे जनता से संवाद कर रहा है। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से दलालों का प्रभाव खत्म होगा और गरीबों को सीधा लाभ मिलेगा।

अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार ने सभी लोगों से अपील की कि वे निर्भीक होकर अपनी समस्याएं लेकर आएं, उनका समाधान निश्चित रूप से किया जाएगा।

Related posts

कसमार : जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच के विनोद कुमार महतो की टीम को झारखण्ड मे सम्मान

admin

गोमिया : सफल होने के लिए माता-पिता व गुरु का आशीर्वाद ज़रूरी : अनुराधा सरस्वती

admin

रेट चार्ट नहीं लगाने वाले निजी अस्पतालों पर करवाई हो : विजय नायक

admin

Leave a Comment