कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार अंचल कार्यालय में रोजाना 1 से 2 बजे तक जनता दरबार, समस्याओं का त्वरित समाधान

पप्पू वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक) :बोकारो उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के सभी अंचल कार्यालयों में प्रत्येक दिन दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक जनता दरबार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आम नागरिकों की समस्याएं सुनी जा रही हैं और उनका त्वरित समाधान भी किया जा रहा है। इसी क्रम में माराफारी अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार ने पूर्व धारा से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों में तत्काल कार्रवाई की।

कार्यक्रम में उपस्थित सीओ अरविंद कुमार ने लोगों से कहा कि जमीन से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या को निःसंकोच सामने रखें, अधिकारीगण जनता के हित में लगातार काम कर रहे हैं।

इस पहल से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। लोगों ने बोकारो डीसी की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार कोई अधिकारी इस तरह से सीधे जनता से संवाद कर रहा है। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से दलालों का प्रभाव खत्म होगा और गरीबों को सीधा लाभ मिलेगा।

अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार ने सभी लोगों से अपील की कि वे निर्भीक होकर अपनी समस्याएं लेकर आएं, उनका समाधान निश्चित रूप से किया जाएगा।

Related posts

खनन विभाग ने जांच अभियान में बिना परिवहन चालान के बालू लदे 3 ट्रैक्टरों को पकड़ा

admin

एमआर अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न अभियान के दौरान सभी बच्चों को टीका लगवाने की उपायुक्त ने की अपील

admin

भाजपा ही झारखण्ड को संभाल और संवार सकती है : कमलेश राम

admin

Leave a Comment