कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार एवम् जरीडीह FPC के BODs का हुआ एक्सपोजर विजिट

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : प्रदान संस्था जैनामोर एवम् कृषि बैंक नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से ग्रामीण हरित क्रांति महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी कसमार, एवम् तेजस फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, जरीडीह का FPC बिज़नेस प्रबंधन को लेकर दो दिवसीय एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम मध्य प्रदेश के देवास जिला के राम रहीम प्रगति प्रोड्यूसर कंपनी में किया गया। जिसमे एफपीसी की बोर्ड मेंबर्स को बिज़नेस प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बताया गया कि कैसे महिला समुह के सहयोग से बने राम रहीम एफपीसी सफलता के मुकाम पर पहुंचाया, अप्रैल 2012 में मात्र एक लाख शेयर पूंजी से कंपनी का शुरुआत की गई ओर वर्तमान में ये कंपनी 78 लाख का शेयर कैपिटल एवम् 10 करोड़ से ज्यादा का टर्न ओवर तक पहुंच गई हे। अभी इस कंपनी में 390 SHG एवम् 5850 सद्स्य शेयर होल्डर के तौर पर जुड़े हे। दो दिवसीय एक्सपोजर के दौरान कसमार एवम् जरीडीह की दीदी लोगो को राम रहीम कंपनी का ऑफिस, गोदाम एवम् उनके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के साथ भी मिलने का मोका मिला। कंपनी ज्यादा गेहूं,चना, सरसो, अरहर,मूंग, उरद,तिल आदि का बिजनेस करती हे, साथ में इनका प्रोसेसिंग और पैकेजिंग पर भी काम करती हैं। कंपनी इनपुट एवम् आउट पूट दोनो प्रकार के बिजनेस करती हे। राम रहीम एफपीसी अभी NPM नॉन पेस्टिसाइज मैनेजमेंट खेती पर विशेष ध्यान दे रही है, जिसमे किसानों को रासायनिक खाद एवम् कीटनाशक का इस्तेमाल न करते हुए, जैविक खाद जिसमें वर्मी कंपोस्ट, नीमाअस्त्र, ब्रह्मणस्त्र, 5 पत्ती खाद, जीवा अमृत का इस्तेमाल कर के जैविक खेती की अग्रसित किया जा रहा है। इस एक्सपोजर विजिट के बात BODs दीदी लोग का मनोबल बढ़ा और कसमार एवम् जरीडीह प्रखंड में धान, आलू, सकरकंद, तरबूज़ एवम् आम बागवानी में इंटरक्रोपिंग सब्जियों का खेती एनपीएम के मध्यम से जैविक तरीके से करने को लेकर दृढ़ निश्चय की। इस एक्सपोजर विजिट में प्रदान संस्था जैनामोर के एंकर अंकित देव पांडे, पुष्कर आर्य, वेद प्रकाश,सीईओ सूरज सिंह, बीओडी सुनिता देवी, मीना देवी, आरती कुमारी, विभा, कुमारी उर्मिला देवी,बबिता देवी,रीता देवी, पुष्पा देवी, , एमटी शैलेंद्र महतो प्रकाश कुमार, गौरी शंकर आदि मौजूद थे

Related posts

दादासाहब फाल्के गोल्ड अवार्ड के लिए चुने गए संजय सेठ, आज मिलेगा बेस्ट आइकॉन एमपी झारखण्ड का सम्मान

Nitesh Verma

भव्या फाउंडेशन द्वारा बोकारो की समाजसेवी ज्योतिर्मयी दे राणा को मिला सम्मान

Nitesh Verma

जीएसटी की तरह इस एक्ट को भी स्वीकारे व्यापारी वर्ग, एक्ट एसएसआई यूनिट के लिए यह बेहद उपयोगी: महेश पोद्दार

Nitesh Verma

Leave a Comment