कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार के पांच छात्राओ की कहानी यूएन वोमेन एंड फोर्ड टीम द्वारा प्रकाशित पुस्तक “हम” में शामिल

जिला प्रशासन सरकारी कार्यालयों में इस्तेमाल के लिए छात्राओं से क्रय करेगी एलईडी ब्लब

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल दांतू की पांच छात्राओं की ने मंगलवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव से भेंट की। छात्राओं की टीम में रानी कुमारी, उषा कुमारी, अपर्णा कुमारी, पूजा कुमारी, दिपीका कुमारी और प्रिती कुमारी ने उपायुक्त को यूएन वोमेन एंड फोर्ड टीम द्वारा प्रकाशित पुस्तक “हम” की एक प्रति उपलब्ध कराया। छात्राओं ने बताया कि इस पुस्तक में उनकी सफलता की कहानी प्रकाशित हुई है। उपायुक्त ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्राओं की टीम को आगे के लिए शुभकामनाएं दी, उनका हौसला बढ़ाया।

छात्राओं ने उपायुक्त को बताया कि विद्यालय के वोकेशनल ट्रैनिंग के माध्यम से उन्होंने सौर उर्जा आधारित प्रकाश व्यवस्था का गुण सीखा। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था ने इस दिशा में कार्य करने की प्रेरणा दी। इसमें विद्यालय के वेकेशनल शिक्षक श्री अनिमेष का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। सोलर ट्री एवं सौर ऊर्जा आधारित लाइट का निर्माण किया। आज वह पढ़ाई के बाद खाली समय में घरों को रौशन करने वाले एलईडी ब्लब का निर्माण कर रही है। छात्राओं की टीम ने एलईडी ब्लब का नमूना भी उपायुक्त को भेंट किया।

उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित जिला नजारत उप समाहर्ता श्रीमती वंदना शेजवलकर को जिले के विभिन्न कार्यालयों में इस्तेमाल होने वाले ब्लब की आपूर्ति छात्राओं की टीम से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। छात्राओं ने बताया कि वह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित भारत कौशल प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया है। उपायुक्त ने कहा कि जो भी सहयोग अपेक्षित होगा, जिला प्रशासन उसमें पूर्ण सहयोग करेगी।

Related posts

ब्यूटीफ़िकेशन प्लानिंग कमिटी बने तभी राँची का सौंदरीकरण संभव : आदित्य

admin

बच्चो के अधिकार सुनिश्चित करने के लिए सभी को एकजुट होना होगा: रवानी।

admin

अग्रोहा धाम में देश के कोने-कोने से आए अग्र रत्नों का हुआ संगम , गंगापुर सिटी के हिंदू रत्न राहुल गोयल हुए सम्मानित

admin

Leave a Comment