कसमार झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

कसमार के बगियारी मोड़ में निर्माणाधीन पुलिया में गिरने से युवक की मौत, परिजन लगा रहे हत्या की आशंका

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार थाना क्षेत्र के बगियारी मोड़ कब्रिस्तान के निकट कसमार-खैराचातर पथ निर्माणाधीन पुलिया पर गिरने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत का मामला सामने आया है। हालांकि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। बताया जाता है कि सूदी गांव निवासी कपिलेश्वर महतो के 18 वर्षीय पुत्र सुजीत महतो को पड़ोसी संजीव महतो अपने बाईक में बैठाकर रांगामाटी गांव की ओर ले गया था। लौटने के दौरान बगियारी मोड़ के निकट निर्माणाधीन पुलिया पर बने डायवर्सन से न जाकर सीधे पुलिया पर जा गिरे, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो जाने की बात बताई जाती है। अन्य साथियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने भी मौत कि पुष्टि कर दी। मौत कई ख़बर सुन साथ में बाईक चला रहा संजीव महतो भी बेसुध हो गया। उसे चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन संजीव महतो सदर अस्पताल न जाकर मंजूरा गांव में किसी परिजन के घर जाकर रूककर आराम करने लगा। इधर घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन एवं ग्रामीण अस्पताल पंहुचे और हंगामा करने लगे।‌शव अस्पताल में के एक रूम रखकर ताला लगा दिया गया। बुधवार सुबह पुनः परिजन और ग्रामीण कसमार अस्पताल पंहुचे और शव पोस्टमार्टम ले जाने को रोक दिया। बाईक पर उठाकर लाये संजीव महतो को सामने लाने की मांग करने लगे। जिप सदस्य अमरदीप महाराज, मुखिया अमरेश कुमार महतो एवं प्रतिनिधियों के कहने पर संजीव को पुलिस ने गिरफ्तार कर हाजत ले लिया है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा कसमार थाना में लिखित प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया गया है।

Related posts

कोर्ट के आदेश के बाद भी अभियुक्त नहीं कर पाया अपनी मां के अंतिम दर्शन

admin

बाबूलाल मरांडी से अरुण जोशी ने किया शिष्टाचार मुलाकात, गिरिडीह, हज़ारीबाग और लोहरदगा लाइन में रेल सेवा बढ़ाने पर हुई चर्चा

admin

राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी को विभिन्न पूजा समितियों ने किया आमंत्रित

admin

Leave a Comment