कसमार झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

कसमार के बगियारी मोड़ में निर्माणाधीन पुलिया में गिरने से युवक की मौत, परिजन लगा रहे हत्या की आशंका

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार थाना क्षेत्र के बगियारी मोड़ कब्रिस्तान के निकट कसमार-खैराचातर पथ निर्माणाधीन पुलिया पर गिरने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत का मामला सामने आया है। हालांकि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। बताया जाता है कि सूदी गांव निवासी कपिलेश्वर महतो के 18 वर्षीय पुत्र सुजीत महतो को पड़ोसी संजीव महतो अपने बाईक में बैठाकर रांगामाटी गांव की ओर ले गया था। लौटने के दौरान बगियारी मोड़ के निकट निर्माणाधीन पुलिया पर बने डायवर्सन से न जाकर सीधे पुलिया पर जा गिरे, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो जाने की बात बताई जाती है। अन्य साथियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने भी मौत कि पुष्टि कर दी। मौत कई ख़बर सुन साथ में बाईक चला रहा संजीव महतो भी बेसुध हो गया। उसे चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन संजीव महतो सदर अस्पताल न जाकर मंजूरा गांव में किसी परिजन के घर जाकर रूककर आराम करने लगा। इधर घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन एवं ग्रामीण अस्पताल पंहुचे और हंगामा करने लगे।‌शव अस्पताल में के एक रूम रखकर ताला लगा दिया गया। बुधवार सुबह पुनः परिजन और ग्रामीण कसमार अस्पताल पंहुचे और शव पोस्टमार्टम ले जाने को रोक दिया। बाईक पर उठाकर लाये संजीव महतो को सामने लाने की मांग करने लगे। जिप सदस्य अमरदीप महाराज, मुखिया अमरेश कुमार महतो एवं प्रतिनिधियों के कहने पर संजीव को पुलिस ने गिरफ्तार कर हाजत ले लिया है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा कसमार थाना में लिखित प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया गया है।

Related posts

माँ-बाप ही संसार है, माँ-बाप ही ब्रह्म-विष्णु, महेश है : आचार्य श्री छोटे सरकार

admin

14 मार्च-2024 (बुधवार) को विश्व किडनी दिवस के मौक़े पर RNB हॉस्पीटल एंड पाल आई रिसर्च सेन्टर, 180, कोऑपरेटिव काॅलोनी में निःशुल्क किडनी जांच शिविर लगाया जायेगा.. जाँच बोकारो के जाने माने डॉ मुकतेश्वर रजक ( नेफ्रोलॉजिस्ट) द्वारा की जायेगी…..

admin

हेमन्त सोरेन की रिहाई पर आदित्य विक्रम ने शनिदेव महाराज की पूजा कर किया खिचड़ी का वितरण

admin

Leave a Comment