रिपोर्ट : रंजन वर्मा
बोकारो (ख़बर आजतक) : क्षेत्रवासियों की समस्या व उनके समाधान करने हेतु बोकारो जिला परिषद् उपाध्यक्ष बबीता कुमारी व बाघमारा क्षेत्र के जननेता क्रांतिकारी प्रदिप महतो ने झारखण्ड सरकार के निदेशक पशुपालन व गव्य विकास विभाग शशि प्रकाश झा (IAS) से औपचारिक मुलाकात किया..
ज्ञात हो इस दौरान गव्य विकास विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के कार्यान्वयन की विस्तृत जानकारी दी गई। जहां शशि झा जी ने गव्य विकास विभाग द्वारा किसानों-पशुपालकों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारियां ग्रामीणों से साझा करने की अपील की।
झा जी ने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को गव्य विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी नहीं हो पाती है, नतीजतन ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालक व किसान सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं।
इसके लिए हम सभी जनप्रतिनिधि को ग्रामीणों के बीच जाकर योजनाओं की जानकारी देने की बात कही।।