कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : गणेश नायक बने मधुकरपुर पैक्स अध्यक्ष


कसमार (ख़बर आजतक,): कसमार प्रखंड के मधुकरपुर पंचायत के पैक्स कार्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में पैक्स चुनाव सम्पन्न हुवा।चुनाव अधिकारी कसमार बीसीओ जितेंद्र प्रसाद भगत थे।उपरोक्त चुनाव में कुल आठ उम्मीदवार थे जिसमें गणेश नायक को सर्वाधिक 178 मत प्राप्त हुवे।इसके अलावे रमेश वर्मा को 149,मृत्युंजय महतो को 77,ईश्वर रजक को 64,रणधीर पांडेय 31,भानु महतो 18 तथा सबसे कम मत जनार्दन प्रसाद जिसे मात्र 10 मत प्राप्त हुवे।मौके पर निर्वाचित घोषित उम्मीदवार गणेश नायक ने बताया कि जनता जिस उम्मीद के साथ मुझे अपना बहुमूल्य वोट दिया है मैं हमेशा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा।इसकी जीत शुभकामनाएं देने वालों में कसमार प्रखण्ड प्रमुख नियोति कुमारी,स्थानीय मुखिया राजेन्द्र महतो,पंसस इंद्रजीत पांडेय,उपमुखिया उषा देवी,वार्ड मेम्बर राहुल स्वर्णकार,बेबी देवी,गौतम स्वर्णकार,
समाजसेवी संजय स्वर्णकार,गोवर्धन साव,अशोक कुमार रजक, शुभाष चन्द्र ठाकुर,मनोज कुमार ठाकुर,मुकेश नायक,धीरेन कपरदार,भूषण नायक,रामप्रसाद नायक सहित दर्जनों लोग शामिल है।

Related posts

जीजीएसईएसटीसी बोकारो में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम प्रारंभ, ऑटोडेस्क सॉफ्टवेयर से होगा तकनीकी दक्षता में इज़ाफ़ा

admin

राज्यपाल से मिले उत्तरी छोटानागपुर आयुक्त, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति

admin

कुवैत से 16 दिनों बाद गांव आया प्रवासी मजदूर का शव, परिजनों के चित्कार से गमगीन हुआ माहौल

admin

Leave a Comment