कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार थाना परिवार ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : कसमार थाना परिवार की ओर से आज एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

16 विद्यालयों के टॉपर्स को किया गया सम्मानित

कसमार प्रखंड के कुल 16 विद्यालयों के मैट्रिक और इंटरमीडिएट टॉपर्स के साथ-साथ नीट परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, डायरी और कलम देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

नीट व बोर्ड परीक्षा के इन छात्रों को मिला सम्मान

इस समारोह में नीट परीक्षा में सफल उम्मीया फातिमा और अतीबा शिरीन समेत मैट्रिक टॉपरों में आशियाना परवीन, प्रिंस कुमार, पल्लवी कुमारी, अमन कुमार, खुशी कुमारी, आशुतोष महतो, सत्यम कुमार, स्वाति सुमन, मुबारक अंसारी, हेमलता कुमारी, शिल्पा कुमारी, मनीष कुमार, समीर महली, दीपिका कुमारी को सम्मानित किया गया।इंटर आर्ट्स में साकिया खातून, क्रांति महतो, जगजीत सिंह, महेंद्र रजवार, पलक मुखर्जी, प्रमोद रजवार; इंटर साइंस में सोनिका कुमारी, किशन महाराज; और कॉमर्स में हर्ष आनंद समेत कई अन्य छात्रों को सम्मान मिला।

इस समारोह में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को भी उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोकारो ट्रैफिक डीएसपी श्री विद्याशंकर, सर्कल इंस्पेक्टर, कसमार सीओ श्री प्रवीण कुमार एवं थाना प्रभारी श्री भजन लाल महतो उपस्थित थे।

इस अवसर पर सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और मेहनत के महत्व पर प्रकाश डाला। थाना परिवार की इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की, जो शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।

समारोह में स्थानीय जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज, जरीडीह थाना प्रभारी विपिन महतो, पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, कई पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, थाना कर्मी व गणमान्य नागरिक शामिल

Related posts

गणेश महोत्सव पर भगवती जागरण, झूमते रहे श्रदालु

admin

गोमिया : सेवन फिटनेस जिम गोमिया के खिलाड़ियों ने धनबाद में जीता छह पदक

admin

आर्ट ऑफ़ लिविंग बोकारो चैप्टर द्वारा मानव सेवा आश्रम में भोजन कराया गया

admin

Leave a Comment