कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ प्रदीप शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए. दोनों समुदाय के लोगों ने भाईचारा का जो मिसाल कायम रहा है वह रहेगा इस बैठक में कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पांडे ने कहा कि कोई भी पर्व सही रूप से मनाने से मन आनंदित होता है थाना प्रभारी ने सभी लोगों से आग्रह किया है

शांति बहाल हर क्षेत्र में बना रहे इसलिए सब का सहयोग जरूरी है थाना प्रभारी उज्जवल पांडे ने शांति समिति में आए हुए लोगों से बाहरी शरारती तत्व की निगरानी रखने का आग्रह किया गया इस बैठक में शकूर अंसारी रिजवान अंसारी मुखिया संघ के अध्यक्ष हारू रजवार, तौफीक अंसारी, सोहेल अंसारी, यदुनंदन जयसवाल, कलीम बदरुद्दीन अंसारी तथा थाना के सभी अधिकारी व पुलिस बल शामिल थे.

Related posts

काँग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार और घोटाले की गारंटी: बाबूलाल मरांडी

admin

BSL NEWS : बीएसएल टाउनशिप के सेक्टर 5बी में नव स्थापित सबस्टेशन का उद्घाटन

admin

NABET (नाबेट) से मान्यता प्राप्त करने वाला झारखंड का पहला एकमात्र विद्यालय बना चिन्मय विद्यालय बोकारो

admin

Leave a Comment