कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार थाना परिसर में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार थाना परिसर मे आज रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक कसमार प्रमुख नियोति कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में प्रमुख ने कहा कसमार प्रखंड के लोग हमेशा भाईचारा की मिसाल को कायम रखे हुए है कसमार प्रखंड के लोग जाती पाती धर्म की बात ना करके एक अच्छे समाज की बात की कल्पना करते हैं बैठक में प्रमुख ने पदाधिकारियों को अस्वस्थ कराते हुए कहां की कोई के कोई भी पर्व हो हिंदू का हो या फिर मुसलमान का त्यौहार हो फ्री मिलजुल कर मनाते हैं वही अंचलाधिकारी प्रदीप शुक्ला ने कहा कोई भी पर्व को शांति ढंग से मनाने से सही पर्व मनाने से आनंद प्राप्त होता है कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पांडे ने कहा की शांति समिति का बैठक तभी सार्थक होगा जब सही ढंग से निगरानी कमेटी के लोग करेंगे,हुड़दंग करने वालों की छूट नहीं दी जाएगी अशांति फैलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी इसलिए शांति समिति के सदस्यों का दायित्व बनता है हर गांव सही निगरानी रखने की अपील किया ताकि कोई भी त्यौहार रूप से मनाया जा सके इस बैठक में सभी पंचायत के मुखिया पंचायत समिति सदस्य शांति समिति के सदस्य मौजूद थे साथ मे कसमार पुलिस अधिकारी कर्मी मौजूद थे

Related posts

एस.ई.टी फाउंडेशन द्वारा लोहरदगा नें आयोजित रोजगारोन्मुख शैक्षणिक कार्यक्रम में शामिल हुए सुदेश महतो

admin

रांची और पलामू को मिला शिक्षा क्षेत्र में नया उपहार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रखी आधुनिक हॉस्टल की आधारशिला

admin

दुकानदार सिगरेट के विज्ञापन का पोस्टर न लगायें अन्यथा होगी कार्रवाई : मो. असलम

admin

Leave a Comment