कसमार बोकारो

कसमार : नहीं लगा पाए आदिवासी समुदाय की एक भी पुरुष निशान…

रिपोर्ट : गौतम सागर

कसमार (खबर आजतक ) : कसमार प्रखंड के पोण्डा गांव मे प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी भेजा बिन्धा (तिरधनुष ) प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। इस दौरान आदिवासी समुदाय सहित ग्रामीणो ने अपने-अपने स्तर से निशान लगाने को कोशिस की, लेकिन कोई ग्रामीण निशान नही लगा पाए। और पुरस्कार धरा का धरा रह गया।
ग्राम नयके बाबा अधनु माझी ने कार्यक्रम का उद्घाटन पुजा अर्चना के साथ किया।
इस दौरान पंचायत के मुखिया हारू रजवार ने कहा कि यह पारंपरिक कार्यक्रम है प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के दिन तीर धनुष के माध्यम से ग्रामीण निशान लगाते हैं और जो निशान लगा पाते हैं उन्हें पुरस्कृत किया जाता है।
कार्यक्रम में माझी हाडाम कमलेश्वर माझी, जोग माझी, भरत माझी, हारु रजवार , दुर्योधन माझी, धनीराम माझी, सोनाराम माझी, धनेशवर माझी , बानेश्वर माझी, बिनोद हेम्ब्रम, दशरथ माझी, आशिद हांसदा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

जिला टॉपर्स राजलक्ष्मी और अनिकेत को गोमिया में किया गया सम्मानित

admin

New session of DPS Bokaro commences with the Special Assembly and Cultural Extravaganza

admin

मुखिया निहारिका सुकृति ने बच्चों के बीच स्वेटर का किया वितरण

admin

Leave a Comment