कसमार बोकारो

कसमार : नहीं लगा पाए आदिवासी समुदाय की एक भी पुरुष निशान…

रिपोर्ट : गौतम सागर

कसमार (खबर आजतक ) : कसमार प्रखंड के पोण्डा गांव मे प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी भेजा बिन्धा (तिरधनुष ) प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। इस दौरान आदिवासी समुदाय सहित ग्रामीणो ने अपने-अपने स्तर से निशान लगाने को कोशिस की, लेकिन कोई ग्रामीण निशान नही लगा पाए। और पुरस्कार धरा का धरा रह गया।
ग्राम नयके बाबा अधनु माझी ने कार्यक्रम का उद्घाटन पुजा अर्चना के साथ किया।
इस दौरान पंचायत के मुखिया हारू रजवार ने कहा कि यह पारंपरिक कार्यक्रम है प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के दिन तीर धनुष के माध्यम से ग्रामीण निशान लगाते हैं और जो निशान लगा पाते हैं उन्हें पुरस्कृत किया जाता है।
कार्यक्रम में माझी हाडाम कमलेश्वर माझी, जोग माझी, भरत माझी, हारु रजवार , दुर्योधन माझी, धनीराम माझी, सोनाराम माझी, धनेशवर माझी , बानेश्वर माझी, बिनोद हेम्ब्रम, दशरथ माझी, आशिद हांसदा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो स्टील की महिला अधिकारी ने झारखंड पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में जीता दो कांस्य पदक

admin

बोकारो : “स्वावलंबी भारत अभियान” को बोकारो जिले में भी और प्रगतिशील बनाने को लेकर बैठक सम्पन्न..

admin

आदिवासी समाज का प्रकृति संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान : फॉदर अरुण

admin

Leave a Comment