कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : नेतृत्व क्षमता विकास को लेकर किशोरी क्लब का गठन

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : सहयोगिनी संस्था द्वारा कसमार प्रखंड के बगियारी गांव के हरिजन टोला में किशोरी क्लब का गठन किया गया। जिसका नाम है महाकाल किशोरी क्लब रखा गया। इस बैठक के अध्यक्षता लक्ष्मी कुमारी ने किया। किशोरी समूह बनाने के उद्देश्यों के बारे में चर्चा करते हुए सहयोगिनी की उत्प्रेरक रेखा देवी ने कहा कि संस्था द्वारा किशोरियों के नेतृत्व क्षमता विकास तथा सरकारी योजनाओं से जुड़ाव हेतु कसमार प्रखंड के खैराचातर, बगदा , दुर्गापुर तथा टांगटोना पंचायत के 19 गांव में किशोरी क्लब एवं युवा महिला समिति का गठन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इन गांव में किशोरी संगठन बनाकर उन्हें विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा खेलकूद से जोड़ा जाएगा। इस दौरान पांच किशोरी लीडर का चुनाव किया गया। जिसमें लक्ष्मी कुमारी,अध्यक्ष , संजू कुमारी, उपाध्यक्ष, शीला कुमारी,सचिव तथा उषा कुमारी, सीमा कुमारी को सदस्य बनाया गया। इसके साथ ही जामकुदर गांव में किशोरी क्लब का गठन किया गया। जिसका नाम शक्ति किशोरी समूह रखा गया। इस बैठक की अध्यक्षता रानी कुमारी ने किया । यहां रानी कुमारी अध्यक्ष, नमिता कुमारी उपाध्यक्ष , रेखा कुमारी सचिव तथा खुशबू कुमारी,सरिता कुमारी को सदस्य सदस्य बनाया गया।

Related posts

पलामू : कांग्रेसी कार्यकर्ता ने भीषण गर्मी में केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पदयात्रा निकाला

admin

भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता को लेकर अलका लांबा 30 को आएँगी झारखण्ड

admin

काँग्रेस की सत्ता की भूख का परिणाम था देश में आपातकाल : सुदेश महतो

admin

Leave a Comment