कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : पीपल के पेड़ पर लगी आग, अग्निशमन दल ने बुझाया

डिजिटल डेस्क :

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के मंजूरा में सड़क किनारे एक पीपल के पेड़ में अज्ञात कारणों से आग गयी. ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार की देर रात को ही आग लगी थी. सड़क किनारे पेड़ पर आग लगने से इस रास्ते से शनिवार सुबह से दोपहर तक आवागमन बाधित रहा. ग्रामीणों ने उसे बुझाने का प्रयत्न किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना पाकर अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा व आग बुझायी. लेकिन आग अंदर तक होने के कारण फिर से सुलग उठी और दहकने लगी. दोबारा फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. मामले की जानकारी पाकर कसमार बीडीओ अनिल कुमार, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, पंचायत सहायक मिथिलेश महतो, संजू कुमारी आदि भी पहुंचे. आग को बुझाने में मुरली महतो, भागीरथ महतो, महेश महतो, जंगबहादुर महतो, लालमोहन महतो, सदानंद महतो, उमेश महतो, प्रसादी महतो, भीम महतो समेत दर्जनों स्थानीय ग्रामीणों ने भी काफी मेहनत की.

फोटो – मंजुरा में पेड़ पर लगी आग बुझाते दमकलकर्मी.

Related posts

रांची में उद्योग विभाग की एक दिवसीय कार्यशाला, निवेशकों और उद्यमियों को योजनाओं की दी गई जानकारी

admin

“ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” के अंतर्गत आरपीएफ/आसनसोल मंडल द्वारा सराहनीय प्रदर्शन

admin

बोकारो में नवनिर्मित श्रम न्यायालय भवन का उद्घाटन, न्यायिक संरचना सुदृढ़ करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम

admin

Leave a Comment