कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार प्रखंड के मुखिया ने पद से दिया त्यागपत्र

कसमार (ख़बर आजतक,): कसमार पंचायत के मुखिया रईस कौसर ने अपने मुखिया पद से सोमवार को त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने कसमार वीडियो विजय कुमार को त्यागपत्र देते हुए कहा है कि बोकारो जिले के अंतर्गत पंचायत सचिव के पद पर उपायुक्त बोकारो के कार्यालय आदेश के द्वारा उन्होंने 17 जून को उनकी नियुक्ति प्रदान की है मालूम हो कि 1 वर्ष पूर्व हुए 2023 के पंचायत चुनाव में कसमार पंचायत से रईस कौसर ने कांटे की टक्कर में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रमेश चंद्र महाराज को हराकर मुखिया के पद पर निर्वाचित हुए थे। मुखिया पद में रहते हुए उन्होंने जनता से जुड़े कार्यों में काफी सक्रिय रहकर जनसेवा के कार्यों में लगातार जुड़े रहे रईस कौसर ने बताया की जनता ने जिस जनादेश के तहत मुखिया बनाया 1 साल तक इमानदारी से जनता की सेवा की अब वे एक पंचायत सेवक के रूप में पंचायतों के विकास में अपना योगदान देकर कार्य करना चाहते हैं। इधर रईस कौसर के मुखिया पद से त्यागपत्र के बाद कसमार पंचायत में मुख्य पद खाली हो गई है जब तक दोबारा चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं होगी तब तक पंचायती राज अधिनियम के तहत उप मुखिया को मुखिया पद की जिम्मेदारी मिल सकती है।

Related posts

सीएमपीडीआई के 4 सदस्य सेवानिवृत्त

Nitesh Verma

बीस दिन के अंदर अपराधी को पकड़ कर जेल के अंदर डाले अन्यथा उग्र आंदोलन करने के लिए आदिवासी समाज बाध्य होगा

Nitesh Verma

कसमार : अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी पूर्वक लोगों का काम करें : विधायक

Nitesh Verma

Leave a Comment