कसमार (ख़बर आजतक): एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) धनबाद की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कसमार प्रखंड कार्यालय के दो कनिष्ठ अभियंताओं—राजीव रंजन और आशीष कुमार—को पाँच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी ने दोनों अभियंताओं को पकड़ने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें धनबाद ले गई और भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कांड संख्या 10/2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी।

मामला गर्री पंचायत के बनकनारी निवासी हबीब अंसारी की पत्नी हलीमा खातून से जुड़ा है। उन्हें वर्ष 2024 में मनरेगा के तहत एक एकड़ ज़मीन पर आम बागवानी योजना मिली थी। मजदूरी भुगतान के बदले अभियंताओं ने रिश्वत की मांग की थी। शिकायत सही पाए जाने के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर दोनों को दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियंता आशीष कुमार बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के हजारी गांव का रहने वाला है, जबकि राजीव रंजन पलामू जिले के डाल्टनगंज थाना क्षेत्र के सूदना गांव का निवासी है।