कसमार

कसमार प्रमुख ने किया फार्म टांड़ अमृत सरोवर का निरीक्षण

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के फार्म टांड में डीएमएफटी फंड से अमृत सरोवर योजना के तहत जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण करने जब कसमार प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी पंहूची तो अजीब असमंजस की स्थिति बन गई। दरअसल, सरोवर की गहराई का कार्य मात्र ढाई फीट हुई है। इस पर संवेदक ने बताया कि कार्य के एवज में अग्रिम भुगतान नहीं होने के कारण कार्य बंद है। वही प्रमुख ने जब एनआरईपी विशेष प्रमंडल के कनिय अभियंता से दुरभाष से बात की तो कहा कि प्राकल्लन ढाई फीट का ही है। तथा प्राकल्लित राशि मात्र 8 लाख रुपया है। जबकि 10 नवंबर को निकले निविदा में प्राक्कलित राशि 16,80,800 रूपया है। इधर प्रमुख ने कनिय अभियंता से प्राक्कलन का विवरण की प्रति मांगी है। प्रमुख ने जेएसएलपीएस द्वारा फार्म टांड परिसर में बनाए गये आजीविका संसाधन केंद्र का भी निरीक्षण किया। जिसमें बिरसा हरित आम बागवानी योजना के तहत आम पौधरोपण के साथ आलु, मटर, कुरथी, सरसों आदि की मिश्रित खेती की जा रही है। मौके पर उप्रमुख संजू देवी के प्रतिनिधि कपिल रजक, कसमार पंसस मंजू देवी, गर्री पंसस प्रतिनिधि राजेश कुमार, पोंडा पंसस रवि कुमार, रोजगार सेवक, प्रदीप मुखर्जी, नेपाल करमाली, आदि मौजूद थे।

Related posts

राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जाने तथा विधानसभा में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए मिला सम्मान

admin

कसमार में ज़िला भू-अर्जन कार्यालय ने लगाया कैंप कोर्ट

admin

कसमार : हर खेल में लड़कियां लहरा रही है सफलता का परचम : डॉ लंबोदर

admin

Leave a Comment