कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : प्लस टू हाई स्कूल हरनाद में दो कमरे निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): प्लस टू हाई स्कूल हरनाद मे आज स्थानीय विधायक लंबोदर महतो ने दो कमरे का शिलान्यास किया साथ ही अच्छे अंक से प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा हरनाद स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहा है इस विद्यालय के बच्चे उच्च पदों में आसीन है कसमार प्रखंड शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे हमेशा नाम रोशन किया हैं डॉ महतो ने कहा शिक्षा के प्रति बच्चों को हौसला बुलंद करने की जिम्मेवारी शिक्षकों की है शिक्षक बच्चों के प्रति विशेष ध्यान दें स्कूल में कोई भी समस्या हो उसका समाधान हम करेंगे इस मौके पर विष्णु चरण महतो उमेश जयसवाल मनोज दत्ता डॉ जीत लाल महतो नंदकिशोर नायक मनोज महतो कृष्ण कांत शर्मा मुखिया विजय कुमार जयसवाल उमेश महतो महेंद्र महतो मनबोध घासी घनश्याम महतो प्रकाश महतो रामदेव मुर्मू कैलाश महतो गोपी नायक विपिन गोस्वामी के अलावे सभी शिक्षक मित्र शामिल थे

Related posts

त्रुटि रहित, गुणवत्ता युक्त व समय पर पूरी करें डीएमएफटी से ली गई योजनाएं : डीडीसी

admin

डॉ रामेश्वर उराँव से मिले कोल्हान राइस मिलर्स एसोसियेशन के पदाधिकारी, इंसेंटिव की दरों में संतोषजनक वृद्धि के लिए जताया आभार

admin

गलत बिजली बिल की समस्या का समाधान करें अधिकारी: एनोस एक्का

admin

Leave a Comment